नगर साहू संघ कसडोल में संत माता कर्मा जयंती पर भव्य झांकी का हुवा प्रदर्शन.....
कसडोल। संत शिरोमणी कर्मा माता की 1006 वी जयंती के अवसर पर कल 18 मार्च को कसडोल नगर साहू समाज के द्वारा हड़हापारा चौक में स्थापित कर्मा माता एवं भगवान कृष्ण को खिचड़ी खिलाते हुए लगभग 10 क्विंटल की भव्य मूर्ति का स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक एवं गरिमामय कार्यक्रम सम्पन हुआ ।
इस गरिमामय कार्यक्रम की शुरूवात भव्य कलश यात्रा के रूप में कसडोल थाना चौक से बाजार पारा होते हुए हड़हा पारा चौक पहुंचा जिसमे कसडोल नगर के हजारों की संख्या में साहू समाज के महिला सहित पुरुष कलश यात्रा का हिस्सा बने , इस कलश यात्रा में उड़ीसा राज्य से आए हरि कीर्तन मंडली तथा संत माता कर्मा एवं भीष्म पितामह को बाणों की सइंया पर लेटा हुआ मानव सहित अनेकों झांकिया कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा जिसे देखने के लिए समुचा नगर उमड़ पड़ा था, यह कलश यात्रा कर्मा माता की मूर्ति स्थापित स्थल हड़हा पारा चौक पहुँचने के पश्चात मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति नीलू चंदन साहू के साथ न्याय प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य सुरेन्द्र साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष साहू समाज राजकुमार साहू, श्रम जीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ ब्लाक अध्यक्ष साहेब लाल साहू, कसडोल साहू समाज के नगर अध्यक्ष गुनीराम साहू, पूर्व पार्षद चन्द्रिका साहू , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन साहू एवं समाज की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमति शशि साहू, गुड्डी साहू सहित सभी अतिथियों ने स्थापित कर्मा माता की मूर्ति का पूजा अर्चना किया ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए नगर पंचायत की प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते कहा की साहू बाहुल्य कसडोल नगर में कर्मा माता की मूर्ति का स्थापना किया गया है जिसके लिए नगर साहू समाज को मैं बधाई देती हूं साथ ही आरसीसी निर्माण हेतु 3 लाख रुपए सहयोग राशी देने की घोषणा की साथ ही श्रीमती नीलू चंदन साहू ने कहा की आज से यह चौक कर्मा माता चौक के नाम पर जाना जाएगा । आगे भी साहू समाज को सहयोग करने के लिए मैं हमेशा तातपर्य रहूंगी ।
वही साहू समाज के प्रदेश न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य सुरेन्द्र साहू ने कहा की बहुप्रतीक्षित कर्मा माता की मूर्ति का स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का सपना आज पूरा हुआ जिससे मैं काफी भाव विभोर हुँ, समाज का यह सपना विगत 15- 17 वर्षों से था जिसके लिए समाज संघर्षरत रहे है जो आज वर्तमान साहू समाज नगर अध्यक्ष गुनीराम साहू के कार्यकाल में पुरा हुआ इसके लिए गुनीराम साहू एवं उपस्थित सभी नगर वासियों को बधाई दिए ।
इसी क्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष साहेब लाल साहू ने विशिष्ट अथिति की आसंदी से बोलते हुए सन्तो की महिमा का बखान करते हुए संतो को समाज का ह्रदय बताया साथ ही महान संत माता कर्मा ने तेली समाज मे अवतरित होकर तेली समाज का उत्थान किया एवं गौरव को बढ़ाया है जिसकी वजह से आज हम सभी तेली समाज के लोग तेली जाती में जन्म लेना गौरवानिवित महसूस कर रहे है इसी कड़ी में फ़िल्म डायरेक्टर डाँ डी एन साहू ने भक्त माता कर्मा संत शिरोमणी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा भगवान कृष्ण के भक्तों में सर्वोपरी भक्त माता कर्मा है जिसकी हाथों से खिचड़ी खाने के लिए भगवान जगन्नाथ मंदिर से बाहर आकर उनकी हाथों की खिचड़ी खाया है जो संत माता कर्मा की भक्ति को बखान करता है ।
इसी कर्म में साहू समाज के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार साहू ने अपने उतबोधन मे कहा की कर्मा माता चौक निर्माण के लिए पहले 10 लाख फिर बाद में 13 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने वाले कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के प्रति आभार व्यस्त करते हुए उपस्थित विशाल जन समुदाय को बधाई दिया ।
कार्यक्रम के अंत में साहू समाज समाज के नगर अध्यक्ष गुनीराम साहू ने उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यस्त करते हुए कहा की आप लोगो ने मुझे साहू समाज का नगर अध्यक्ष बनाया है और आज सभी के सहयोग से संत माता कर्मा की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन हुआ जिससे मैं अपने आप को धन्य मानता हूं और पूरे नगर एवं साहू समाज को धन्यवाद एवं बधाई देता हूँ ।
इस गरिमामय कार्यक्रम में साहू समाज के पूर्व तहसील उपाध्यक्ष श्रीमती श्याम बाई साहू, मीडिया प्रभारी जयप्रकाश साहू, सुमित्रा, ललिता, हेमलता, अनिता, सविता, भूरीबाई, सोनबाई, लक्ष्मी साहू , नगर साहू समाज के सचिव गोपाल प्रसाद साहू, देवेन्द्र साहू, बगसराम, बाबू लाल, भरत लाल, शांति कुमार, राजेन्द्र, नरेन्द्र, रामकुमार साहू, गंगा प्रसाद, रमेश, महेश, हरिराम, घनश्याम, शिवकुमार एवं सभी वार्ड अध्यक्ष सहित साहू समाज के हजारों लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे ।