*रविवार की खास खबर*
(1)
जिले में खनिज विभाग खनिज माफियाओं पर कमरतोड़ कार्यवाही का अभियान जारी कई जगह मारे छापा क्योंकि जिला कलेक्टर के निर्देश पर खनिज माफिया पर हो रही कार्यवाही
(2)
जिले में शिक्षा विभाग में बीआरसी एवं प्राचार्य के मिलीभगत से पुताई के नाम से राशि का आहरण तो किया जाता है
जिला शिक्षा अधिकारी से जब विद्यालयों के बारे में चर्चा की जाती है तो जिला शिक्षा अधिकारी भी टोल मटोल का जवाब कई मुद्दा के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से जब चर्चा किया गया तो
(3)
जिला शिक्षा अधिकारी भी गोल-गोल का जवाब देते नजर आए
लेकिन स्कूलों की पुताई के केवल सामने ही दिखता है और पीछे का दिखता कबाड़ और बीआरसी एवं प्राचार्य के मिलीभगत से पुताई के नाम से राशि का आहरण तो किया जाता है
(4)
लेकिन स्कूलों की पुताई केवल विद्यालयों के सामने ही की जाती पुताई बाकी का दिखता खंडहर
जिले में मऊगंज क्षेत्र में कई प्रधानमंत्री सड़कों की हालत बनी खाता प्रधानमंत्री एसडीओ एवं फील्ड ऑफिसर कागज के पन्नों में दिखता है काम प्रधानमंत्री सड़क घटिया निर्माण के वजह से जल्दी ही प्रधानमंत्री सड़क उखड़ पुखडकर गड्ढों में हो जाती है तब्दील
(5)
आज जिले के हर ब्लाक में पेयजल की समस्या बढ़ती दिख रही है
वहीं जिले के पीएचई विभाग के अधिकारियों से जब जल मिशन एवं नल जल योजना के बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी गोल-गोल का जवाब देते नजर आए
(6)
क्योंकि जल मिशन योजना एवं नल जल योजना कई गांवों एवं पंचायतों में पड़ी अधूरी
कुछ गांवों में तो आधी अधूरी पाइप लाइन बिछाकर ठेकेदार हुए गायब
अधिकारियों से जब चर्चा की जाती है तो अधिकारी ठेकेदार के ऊपर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और ठेकेदार हो गए गायब
आखिर जनता कहां लगाए गुहार
(7)
जिले में जनपद पंचायतों में करीबन सभी ब्लॉकों में गोवंश के लिए गौशाला सरकार द्वारा बनाने के लिए राशि खर्च की गई है
लेकिन अभी भी गौशाला पड़ी अधूरी जब ब्लॉक से लेकर जिला तक के अधिकारियों से अधूरी गौशाला के बारे में चर्चा की जाती है तो जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं
(8)
वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग में आम जनता के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं तो संचालित की है लेकिन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सिविल हॉस्पिटल तक के डॉक्टर अपनी-अपनी चला रहे क्लीनिंग जनता मार रही गुहार
वहीं जिले के सीएमएचओ से कई बार इस मुद्दे में चर्चा करने की कोशिश की गई लेकिन सीएमएचओ द्वारा भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसके वजह से गरीब जनता आज भी अस्पतालों में भटकते नजर आ रहे हैं
(9)
वहीं जिले में सिंचाई विभाग मऊगंज में मेंटेनेंस की राशि का खर्च तो दिखाया जाता है लेकिन अन्य दाताओं को वह सुविधा नहीं मिलती है
बल्कि कई बाँधो में रिसाव है रिसाव के कारण पानी बाहर चला जाता है और अन्नदाता की खेती अंततः सूखती नजर आ रही है
वहीं जब सिंचाई विभाग के एसडीओ से इस बारे में चर्चा की जाती है तो सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं इंजीनियर साहब गोल गोल का जवाब देते नजर आए
मऊगंज उप संभाग कार्यालय बिजली विभाग तो खुला है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी रीवा में बनाए निवास कार्यालय में कुर्सी रहती है खाली
कई गांवों में रात भर रहा था अंधेरा जनता मे हाहाकार मचा है लेकिन बिजली विभाग के डी साहब कुंभकर्णी निंद्रा में
वही मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पकरा में रात भर लाइट राही गुल से ग्राम पंचायत की जनता अंधेरे में भटकती रही
लेकिन बिजली विभाग के जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी नहीं उठाए फोन
(10)
रीवा। जिले के विभिन्न रूटों में दौड़ने वाली यात्री बसों में यात्रियों के साथ लगातार जमकर शोषण हो रहा है।
बस संचालकों की मनमानी इस कदर बढ़ी हुई है कि जिले के किसी भी अधिकारियों का भय उनके अंदर नहीं है।
शायद इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी हो सकता है कि बस संचालकों द्वारा प्रति माह अधिकारियों को इसके लिए मोटी रकम दी जाती हो,
जिसकी वजह से नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी ढंग से संचालन किया जा रहा है।