सुनामी छत्तीसगढ़ । सस्ते में तेल, चावल और शक्कर देने का लालच देकर 5000 रू नगद लेकर धोखाधडी करने वाले आरोपी चढे तोरवा पुलिस के हत्थे,,
इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियो को किया गया गिरफतार *
आरोपियो के कब्जे से 1500 रूपये किया गया जप्त ** आरोपियो को न्यायालय किया जायेगा पेश
नाम आरोपीः- 1. सुमित कश्यप पिता चोलराम कश्यप उम्र 29 साल साकिन यादव नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग.2. अजय कश्यप पिता स्व. विरेन्द्र कश्यप उम्र 24 साल साकिन गोडपारा तिफरा 3. तुलसी कश्यप पिता केशव कश्यप उम्र 36 साल साकिन मनु पान ठेला के पास काली मंदिर थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. *********
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सागर यादव निवासी पुराना पावर हाउस चौक तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. द्वारा दिनांक 18.03.2023 को आरोपी सुमित कश्यप ,तुलसी कश्यप एवं एक अन्य साथी के विरूद्ध सस्ते में तेल, चावल और शक्कर दिलाने के नाम पर नगद 5000 रू लेकर धोखाधडी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 154 / 2023 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर लगातार पता तलाश आरोपी सुमित कश्यप तुलसी कश्यप और अजय कश्यप को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये तथा ठगी गई रकम 5000 रूपये में से 3500 रूपये खर्च करना बताये आरोपियों के कब्जे से ठगी गई शेष रकम 1500 रूपये जप्त किया गया है प्रकरण में आरोपियों को गिरफतार किया गया है जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव एवम उनकी टीम ,सउनि भरतलाल राठौर , आरक्षक धीरेंद्र सिंह , उदय पाटले की अहम भूमिका रही।