शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु हजारो कार्यकर्ताओं समेत हुए आम आदमी पार्टी में शामिल..... शिवसेना छत्तीसगढ़ के पदाधिकारीयो का हुआ आम आदमी पार्टी में विलय..... मंत्री गोपाल राय ने संतोष यदु को दिलाया आप की सदस्यता ......छत्तीसगढ़ आप प्रभारी विधायक संजीव झा ने शिवसैनिको का आम आदमी पार्टी मे किया स्वागत... अरविंद केजरीवाल के जनहितैषी कार्यो से हु प्रभावित जो भी जिम्मेदारी मिलती हैं मैं निभाने को हु तैय्यार : संतोष यदु

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु हजारो कार्यकर्ताओं समेत हुए आम आदमी पार्टी में शामिल..... 
शिवसेना छत्तीसगढ़ के पदाधिकारीयो का हुआ आम आदमी पार्टी में विलय..... 
मंत्री गोपाल राय ने संतोष यदु को दिलाया आप की सदस्यता ......
छत्तीसगढ़ आप प्रभारी विधायक संजीव झा ने शिवसैनिको का आम आदमी पार्टी मे किया स्वागत... 
अरविंद केजरीवाल के जनहितैषी कार्यो से हु प्रभावित जो भी जिम्मेदारी मिलती हैं मैं निभाने को हु तैय्यार : संतोष यदु 
बलौदाबाजार। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने आज दिल्ली के केबिनेट मंत्री गोपाल राय विधायक संजीव झा से बैठक के पश्चात रायपुर प्रेस कल्ब में सामुहिक प्रेस कांफ्रेंस कर  हजारो समर्थको समेत शिवसेना के संपुर्ण संगठन का आम आदमी पार्टी में विलय किया जिनके मंत्री गोपाल राय दिल्ली के विधायक एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा  ने सदस्यता दिलाकर स्वागत किया । प्रदेश जिला के सैंकड़ो पदाधिकारी व हजारो कार्यकर्ताओं के साथ संतोष यदु ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता । पत्रकारो से चर्चा के दौरान संतोष यदु ने बताया की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार गरीब दबे कुचले असहाय व आमजनो के लिए लगातार किये जा रहे जनहितैषी कार्यो से वे काफी प्रभावित हुए हैं और छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली माँडल को लाने उनके द्वारा जो प्रयास किया जा रहा हैं उसमें उनके साथ जुड़कर छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाना चाहते हैं जिसके लिए संतोष यदु एवं उनके हजारो समर्थक दिन रात अथक प्रयास करेंगे तथा आम आदमी की सरकार छत्तीसगढ़ में लेकर आएगे । आगे उन्होने बताया की केजरीवाल जी उन्हे जो भी जिम्मेदारी देंगे उन्हे सच्ची निष्ठा से उनकी पुरी टिम निभाने के लिए तैय्यार हैं उन्हे पद की कोई लालसा नहीं हैं वे सामान्य कार्यकर्ता बनकर भी गरीबो की सेवा करते आ रहे हैं और करते रहेंगे । गौरतलब हैं की कई दिनो से संतोष यदु के आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चाए राजनितिक गलियारो में चल रही थी जिससे अब पर्दा उठ गया हैं । संतोष यदु के आप में जुड़ने से न केवल बलौदाबाजार अपितु पुरे छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबुति मुलेगी लोगों के जहन में आम आदमी की हिन्दु विरोधी पार्टी होने की गलत फहमी पर विराम लग जाएगा क्योंकी संतोष यदु हिन्दु हृदय सम्राट बाला साहेब की पार्टी के प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता एवं छत्तीसगढ़ीयाँ वाद के दमदार नेता माने जाते हैं जिनके द्वारा स्थानिय मुद्दो को लेकर गंभिरता से सड़क से लेकर कोर्ट की भी कई लड़ाईय्या वे जनहित पे लड़ते आ रहे हैं बलौदाबाजार जिले में जनहितैषि मुद्दो को लेकर सबस ज्यादा सफल आंदोल करने और गरीबो को उनका हक अधिकार दिलाने बेरोजगारो को रोजगार तथा किसानो को उनका हक व सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ते हुए जेल जाने वाले इकलौते नेता हैं संतोष यदु जिन्होने जेल की भी परवाह न करते हुए कई संघर्ष किए हैं । 

उनके ऊपर कई बार जानलेवा हमला होने के बाद भी वे लगातार 365 दिन आम जनता के लिए सक्रिय रहते हैं अगर आम आदमी पार्टी बलौदाबाजार विधानसभा से संतोष यदु को  अपना प्रत्याशी बनाती हैं तो उनके टक्कर का नेता न तो भाजपा में हैं न कांग्रेस में संतोष की पकड़ जमिनी स्तर पर हैं वे अपने समर्थको तथा आमजनो से सहजता से मिलत हैं उनकी समस्याओं को सुनते हैं और एक शेर की भाती आक्रामकता के साथ जनसमस्याओं को उठाते और माँगो को पुरा करवाते हैं उन्होने बलौदाबाजार विधानसभा की पुरे 306 बुथो में पद यात्रा करने वाले जिले के पहते नेता हैं जिन्होने विधानसभा के हर गाँवो में जाकर एक आम आदमी की तरह भवनो में जमीन में सोकर रूखा सुखा खाकर रात बिताया हैं यही अंदाज लोगों के प्रति उन्हे लोकप्रिय बनाता हैं । उनके निवास कार्यालय से आजतक कोई खाली हाथ नहीं आया वे सबकी समस्याओं को सुनते हैं और हल करने संघर्ष करते रहते हैं उनका कहना हैं की आम जनता का काम करने पद प्रतिष्ठा की जरूरत नहीं पड़ता हैं केवल आपकी साफ नियत ही आमजनो को उनका हक अधिकार दिला सकता हैं और उनका नियत साफ हैं जो उन्हे हरा नहीं सकते वे उनेहे बदनाम करने का भर्षक प्रयास कर चुके हैं लेकिन उनकी जो जन सेवक की  छवि आम जनता के जहन में हैं उसे मिटाने में सफल नहीं हो सके । आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालो में संतोष यदु के साथ  प्रमुख रूप से शिवसेना केप्रदेश महासचिव ठाकुर ओंकार सिंह , प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार तिवारी , प्रदेश कार्यकारणी के अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर , प्रदेश मिड़ीया प्रभारी चंदन धिवर , शिवसेना बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष मनहरन साहु , जाँजगीर चाँपा जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद साहु , शक्ती जिलाध्यक्ष घनाराम साहु , बेमेतरा जिलाध्यक्ष मनीष शुक्ला , बलौदाबुजार जिला महासचिव भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जाँजगीर जिला महासचिव ईश्वर साहु , दिलिप साहु  , जिला सचिव राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु ,  रोहित देवाँगन , रामसिंग सोनवानी , बेदराम साहु , संतोष बरेठ , सतिश राठौर , मोहन सारथी , बाबुलाल यादव , रमेश चंद्रा , जिला प्रवक्ता रामेश्वर जांगड़े , कामगार सेना जिलाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , किसान सेना जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , महिला सेना जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार गंगोत्री साहु , महिला सेना जाँजगीर चाँपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी महंत , युवा सेना जिलाध्यक्ष खिलेन्द्र सेन , विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष मुकेश साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य , मेलन यादव , प्रदीप निर्मलकर , लोकेश्वरी चौहान , गिरजा यादव , ब्लाँक अध्यक्ष दिपक वर्मा , संतोष नवरंगे , प्रकाश पाल , विशाल महिलांगे , हितेश्वर कलियारी , जागेश्वरी मानिकपुरी , गीता यादव , सचिल डहरिया , शंकर ध्रुव , जितेन्द्र साहु , एवं हजारो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता  शामिल हुए

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095