बूथ सशक्तिकरण हेतु सरिया मण्डल में हुई बैठक....
जो कभी राजपथ था,वह अब कर्तव्य पथ बन चुका है:जगन्नाथ पाणिग्राही......
सरिया। बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से अल्पकालिक विस्तारक,अभियान के मण्डल समिति,शक्ति केन्द्रों के संयोजक/सह संयोजक व प्रभारियों की मण्डल स्तरीय कामकाजी बैठक स्वामी शिवानंद विद्यापीठ एवं गौसेवा आश्रम भीखमपुरा में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा संसद के समक्ष दी गई अभिभाषण पत्र का वाचन किया।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के अल्पकालिक विस्तारक बूथ में प्रवास के समय समीक्षा के साथ-साथ तीन प्रकार का फार्म भरवायेंगे,बूथवार वाट्सएप ग्रुप बनाना तथा बूथ में गए विस्तारक अपने मोबाइल से बूथ अध्यक्ष जी के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल में पोस्ट करेंगे।
17 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाली इस 11 दिवसीय बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर सभी विस्तारकों से इस अवसर के लिए शत् प्रतिशत सामर्थ्य के साथ हर क्षण कार्य करने का आह्वान करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने बताया कि हर बूथ में हमें 51% मत प्राप्त हो सके इस दिशा में यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा अतएव इस महायज्ञ में अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि जो कभी राजपथ था,वह अब कर्तव्य पथ बन चुका है। एक स्थिर,निडर,निर्णायक और बड़े सपनों के लिए काम करने वाली मोदी सरकार की लगभग नौ वर्षो की कार्यकाल में भारत के लोगों ने अनेक सकारात्मक परिवर्तन पहली बार देखें है। जिन मूलभूत सुविधाओं के लिए देश की एक बड़ी आबादी ने दशकों तक इंतजार किया,वे अब पूरे हो रहे हैं।
श्री पाणिग्राही ने कहा कि आज 300 से ज्यादा योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते तक पहुंच रहा है और ऐसी योजनाओं ऐसी व्यवस्थाओं के कारण ही कोरोनाकाल में भारत करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा के नीचे जाने से बचा पाया है।गरीबी का एक बहुत बड़ा कारण बीमारी होती है जिससे निजात पाने के लिए राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि 100 साल की सबसे बड़ी आपदा कोविड-19 और उसके बाद बनी परिस्थितियों से निपटने के लिए मोदी सरकार का कार्य अविस्मरणीय है। सिर्फ दो साल के भीतर भारत ने 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लोगों को मुफ्त में मुहैया कराई लिहाजा भारत में तीसरी लहर का कोई असर देखने को नहीं मिला,सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार तक,LoC से LaC तक हर दुस्साहस के कड़े जवाब तक, आर्टिकल 370 को हटाने से लेकर तीन तलाक़ तक,जनधन-आधार-मोबाइल से फर्जी लाभार्थियों को हटाने से लेकर वन नेशन- वन राशन कार्ड तक, पीएम किसान सम्मान निधि,फसल बीमा,साॅयल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना हर घर शुद्ध जल हेतु जल जीवन मिशन,गरीब परिवारों को पक्का मकान,शौचालय,गैस ऐसी हर मूलभूत सुविधा की चिंता से गरीब को मुक्त करने मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया है।
बैठक को रायगढ़ जिला भाजपा मंत्री रत्थूलाल गुप्ता, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा व अन्य ने संबोधित किया।
मौके पर सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री चूड़ामणि पटेल के अलावा विस्तारक, मण्डल समिति के सदस्य,शक्ति केन्द्रों के संयोजक/सह संयोजक/प्रभारी एवं युवा प्रमुखों की उपस्थिति रही।