✍️1
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में दिए गए महत्वपूर्ण फैसले
ओला प्रभावित अन्य दाताओं के लिए Ek Hector मैं अन्नदाता ओं को ₹32000 हजार देने के लिए कैबिनेट में हुआ पास वही डॉ नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक की दे रहे जानकारी
कैबिनेट में हुए फैसले*
सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी
✍️2
खाद का एडवांस उठाव होगा
लाडली बहना योजना का पंजीयन जनता का अभियान बन गया है।
अब तक 47 लाख पंजीयन हो चुके हैं।
प्रदेश में शराब दुकानों के अहाते बंद हो चुके हैं
बोरवेल के खुला पाए जाने और कुआ बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधों के विरुद्ध एफआइआर होगी
ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा।
प्रदेश में पीएम श्री विद्यालयों के खोले जाने के लिए सैद्धांतिक समिति कैबिनेट ने दी,
✍️3
313 विकासखंड, प्रत्येक में 2 , नगरीय क्षेत्रों में 104 कुल मिलाकर 730 विद्यालय खुलेंगे
।
सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति
।
फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा
✍️4
शिक्षा विभाग मे हुए अनुदान घोटाले के आरोपियों को दे रहे प्रयास बचाने के लिये लगा रहे एड़ी चोटी का जोर। चार दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफ आई आर।
दस्तावेज परीक्षण में उलझा मामला,उप निरीक्षक बागरी कर रहे दस्तावेजों का परीक्षण। सवाल यह उठ रहा
कि जब बागरी कर रहे दस्तावेजों का परीक्षण, तो आयुक्त द्वारा गठित पाँच सदस्यीय वित्त विशेषज्ञों की समिति ने क्या किया था
जे डी ने एफ आई आर कराने की बजाय क्यों दिया आवेदन ? घोटाले की शिकायत, ई ओ डब्लू की बजाय, पुलिस में क्यों की गई ?
किसके इशारे पर हो रही दस्तावेजों के सत्यापन की औपचारिकता ? किसको बचाने का किया जा रहा प्रयास?
शुचिता की बातें करने वाले चुनावी साल में जनता को क्या देंगे ज़वाब? किस मजबूरी में खड़े हैं
✍️5
रीवा, यूडीएस महिला कर्मचारी के खिलाफ एसजीएमएच नर्स एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कार्यवाई की मांग।
संजय गांधी अस्पताल के गायनी वार्ड में यूडीएस कर्मचारी और लेवर वार्ड इंचार्ज के बीच हुई थी मारपीट।
रीवा खेत में लगी भीषण आग कई एकड़ की गेहूं की फसल जलकर हुई खाक नहीं पहुंचा दमकल का वाहन।
वास्तव में अन्नदाता को हर जगह मुसीबत ही झेलनी पड़ रही है वह चाहे प्रकृति का कहार हो वह चाहे आग जली हो समय पर किसानों को नहीं मिलती सरकार की सुविधा जिसे किसान की कमर टूटती हुई नजर आ रही है
त्यौंथर तहसील क्षेत्र की घटना हर वर्ष आगजनी से किसान होता है बर्बाद, नहीं है प्रशासन की व्यवस्था।
Tags
news