✍️1
मुख्यमंत्री_लाडली_बहना_योजना में महिलाओं की ई-केवाईसी करने के लिए राशि की मांग करने वाले
कियोस्क संचालक शुकुलगवां अनिल सोधिया पर एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी ने
की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई। कथित आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के लिए न्यायालय में किया प्रस्तुत।
✍️2
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का तबादला प्रतिभा पाल बनी नई कलेक्टर
जवा अधिवक्ता संघ ने जवा की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर रीवा एवं सिरमौर विधायक को सौंपा मांग पत्र।
रीवा जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत एक युवक की बेदम पिटाई 10 से 12 लोगों के द्वारा कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना अंतर्गत बसिगढ़ा निवासी विक्की सिंह किसी कार्य से बाहर जा रहे थे इसी दौरान 10 से 12 की संख्या में लोग आए और पीड़ित युवक पर जानलेवा हमला कर दिया
✍️3
जिसमें युवक घायल हो गया है वहीं युवक के पास से ₹20000 और एक सोने की चेन लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए
पीड़ित के द्वारा आनन-फानन में शाहपुर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया है। शाहपुर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है
, बताया गया कि आरोपी स्कॉर्पियो डिजायर और बुलेट मोटरसाइकिल लेकर अचानक हमला कर दिए वहीं पुलिस को मौके से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है,
फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं।
✍️4
रीवा- घर से परीक्षा देने निकली आठवीं की छात्रा लौट कर नहीं पहुंची घर ,अपहरण की आशंका, तलाश में जुटे परिजन, पुलिस को दी गई सूचना डभौरा थाना क्षेत्र की घटना।
रीवा शहर में चक्का जाम, इमरजेंसी वाहन सहित मरीज हुए प्रभावित,दिखी यातायात पुलिस की लचर व्यवस्था,
✍️5
गुढ़ चौराहे से अस्पताल चौराहे तक लगा लंबा जाम, देखिए यातायात विभाग के उदासीनता की तस्वीर।
मऊगंज थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा द्वारा पद संभालते ही बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से रेत वा गिट्टी के भारी वाहनो के नो एंट्री पर की गई कार्रवाई
अवैध संचालकों पर मचा हड़कंप अगली कार्रवाई नशे के कारोबारियों पर जल्द होगी करवाई