✍️1
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मऊगंज के अंतर्गत ग्राम मझियार में पुलिया के भूमि पूजन का कार्यक्रम 4 तारीख को दिन मंगलवार को रखा गया है
वास्तव में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष द्वारा चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा रहे हैं जिससे इस क्षेत्र की जनता को आने वाले दिन में सुविधाएं मुहैया होगी
यह जनता के लिए सबसे बड़ा हित का काम माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हर मुकाम पर जनता के लिए लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं
✍️2
रीवा,गांधी मेमोरियल अस्पताल में लेबर वार्ड इंचार्ज और UDS महिला कर्मचारी के बीच जमकर हुआ हंगामा
वही जब पीड़िता से मीडिया वालों ने सवाल किया तो पीड़िता ने अपने शब्दों में कहा कि यह समस्या लेबर रूल इन चार्ज के साथ और कई बार घटनाएं हो चुकी है जबकि संजय गांधी हॉस्पिटल में सीएमएचओ बैठे हैं कर्मचारी एक दूसरे पर कर रहे मारपीट
विधानसभा अध्यक्ष व कमिश्नर के अस्पताल दौरे के बाद का आया रुझान, वार्ड में ही हुई हाथापाई,
✍️3
रीवा प्रधानमंत्री आवास में भीषण आगजनी चार वाहन जलकर खाक लोगों में मची भगदड़,
अमहिया थाना क्षेत्र के लालपा स्थित प्रधानमंत्री आवास की घटना डेढ़ घंटे बाद पहुंचा दमकल।
रीवा, एसपी विवेक सिंह का जिले में पहला आदेश,Ti सुनील गुप्ता, si रानू वर्मा लाइन अटैच,,
लोकायुक्त द्वारा रिश्वत मांगे जाने का मामला दर्ज करने के बाद एसपी ने किया लाइन अटैच, जल्द ही एक और ti पर हो सकती हैं कार्यवाई,
आज मिल सकता है समान और शाहपुर थाने को नया प्रभारी, दावेदारो ने शुरू की दौड़,,
✍️4
मऊगंज नईगढ़ी देवतालाब हनुमाना के पीएचई विभाग के ठेकेदारी के वजह से गांवों में हैंडपंप खराब पड़े हैं
और जब मिस्त्री से चर्चा की जाती है तो मिस्त्री गोलमोल का जवाब देते हैं जनता की आवाज नहीं सुन रहे हैं
अब सवाल इस बात का है कि जब पीएचई विभाग के ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो ठेकेदार भी जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं
आखिर जनता कहां लगाए गुहार जिसे जनता की हो सुनवाई आज इस गर्मी में जनता पानी के लिए दर-दर भटकती हुई नजर आ रही है
लेकिन पीएचई विभाग में ठेकेदार की मनमानी की वजह से मिस्त्री भी हो गए मनमानी जिसे फोन लगाने के बाद भी मिस्त्री जवाब नहीं देते हैं और ना ही स्थल में जाकर हैंडपंप नहीं सुधारे जाते
✍️5
और वही जब ग्राम पंचायतों में जाकर ग्राम पंचायत की आम जनता एवं वरिष्ठ जनों से सवाल किया जाता है
तो ग्राम पंचायत की आम जनता एवं परिजनों ने अपने शब्दों में कहा कि सरकार द्वारा जहां हैंडपंप खराब दिख रहे हैं वहां मोटर की व्यवस्था सरकार की है
लेकिन ठेकेदारी के मनमानी के वजह से केवल कागज के पन्नों में मोटर लग जाते हैं और पंचायत के गांव को गांव के लोगों को नहीं मिलती है सुविधा