असनींद में भव्य सर्व आदिवासी विराट सम्मेलन में पधारे मंत्री कवासी लखमा.......सामाजिक बन्दुओं ने किया आत्मीय स्वागत मंत्री ने किया भवनों का उदघाटन......
कसडोल। भव्य सर्व आदिवासी विराट कार्यक्रम सम्मेलन में आज गुरुवार 20 मार्च को विकाशखण्ड कसडोल के समीपस्त ग्राम पंचायत असनींद में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित मंत्री कवासी लखमा आबकारी एवं उद्योग विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,अध्यक्षता स्थानीय विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू,विशिष्ट अतिथि मरवाही विधायक के.के.ध्रुव इन सबकी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा-पैरी की धार गीत गाकर किया गया।तत्पश्चात मंत्री कवासी लखमा ने आदि शक्ति बूढ़ादेव की विधि-विधान से पूजा-पाठ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा असनीन्द सरपंच रामचंद ध्रुव सह सर्व आदिवासी समाज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वाधान में किया गया।कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का सर्व आदिवासी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे पदाधिकारियों ने पुष्प माला सह हल्दी-चाउर का तिलक लगाकर आत्मीयता से स्वागत किया गया।इस दौरान दूर-दराज से पहुंचे कर्मा नर्तक दल ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुति कर समा बांधा साथ ही आदिवासी बालक-बालिकाओं ने नृत्य कर सभा मंच की शोभा बढ़ाते रहे।समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित कर हौसला अफजाई किया तथा आंगनबाड़ी केंद्र तथा पी.डी.एस भवन का उदघाटन किया।और मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी कांग्रेस की सरकार ने हमारे आदिवासी समाज के लिए बहुत ही ऐतिहासिक कार्य कर रही समाज में एकता,संघर्ष,शिक्षा पर हम सबको बल देना चाहिए ताकि हमारा समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे।आने वाले हमारे पीढ़ी आदिवासी रीति-नीति से रूबरू होकर आगे बढ़े।वही इस कार्यक्रम में कतारबद्ध विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती संत कुमारी बरिहा,नवीन मिश्रा जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार,एल.एस.ध्रुव सचिव सर्व आदिवासी समाज,सिद्धान्त मिश्रा जनपद पंचायत अध्यक्ष कसडोल, मेलाराम साहू जनपद सभापति कसडोल,भूपेंद्र ध्रुवंशी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बलौदाबाजार,मुकेश ठाकुर, प्रताप सिंग नाग,शत्रुहन ठाकुर, लखन,लालबरिहा,कौशलदास,सभी का आदिवासी परम्परागत स्वागत किया गया वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतकुमारी बरिहा- जि.पं. सदस्य बलौदाबाजार,श्री नवीन मिश्रा जिला पंचायत सदस्य, कसडोल डॉ. एल. एस. ध्रुव सचिव छ.ग. सर्व आदिवासी समाज, श्री सिद्धार्थ मिश्रा जनपद अध्यक्ष, कसडोल श्री मेलाराम साहू जनपद सभापति, कसडोल,
श्री भूपेन्द्र घुवंशी जिलाध्ययक्ष सर्वआदिवासी समाज,बलौदाबाजार ,श्री मुकेश ठाकुर प्रदेश आदिवासी नेता (कांग्रेस प्रकोष्ठ) श्री प्रताप सिंग नाग अध्यक्ष एवं सरंक्षक कटगी राज, श्री शत्रुहन सिंह ठाकुर हटौट ग्राम प्रमुख,श्री लखनलाल बरिहा- अध्यक्ष, बिझंवार समाज,श्री कुंवर सिंह पैकरा- अध्यक्ष पैकरा समाज, लवनराज, श्री रामचंद ध्रुव- सरपंच, ग्राम पंचायत असनींद, पूर्व जनपद सदस्य,श्री कौशलदास उपसरपंच, ग्राम पंचायत असनींद,श्री अमारु बरिहा, सुरेश बरिहा कमार समाज,श्री दिलहरण सिंग मरावी अध्यक्ष कसडोल राज,श्री रामायण सिंग ठाकुर अध्यक्ष सोनाखान, श्री विजय सिंग अध्यक्ष लवन परिक्षेत्र श्री रामजी जगत- अध्यक्ष देवरी परिक्षेत्र, श्री भगत सिंग मरावी अध्यक्ष धनेली परिक्षेत्र,पंचगण श्री सुखसागर जायसवाल, कुंवर सिंग पैकरा, संतोष पैकरा, बाबूसिंग पैकरा, अच्छेलाल ध्रुव, लक्ष्मी शंकर जायसवाल, जुगल पैकरा, श्रीमती बैजंती पैकरा, ग्रहण पैकरा, श्रीमती साबिन मिरी, श्रीमती कंवरमति यादव, श्रीमती प्रेमा पैकरा कृष्णकुमार पैकरा, श्रीमती द्रौपति ध्रुव, धनेश्वर ध्रुव, श्रीमती हीरा बाई जायसवाल,श्रीमती चंपा सेन, श्रीमती कविता पैकरा (ज.सदस्य), श्रीमती सुधा पटेल (सचिव) एवं समस्त ग्राम प्रमुख शहीद भगत सिंह युवा मंडल ग्राम असनीद सहित विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सर्व आदिवासी से कटगी राज,देवरी चक,बिटकुली राज,धनेली चक,लवन राज,सोनाखान राज व कसडोल राज से सभी सामाजिक पदाधिकारियो सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags
बलौदाबाजार समाचार