बलौदाबाजार।ग्राम गुमा धरसीवा में श्री खिलावन बबलू शर्मा जी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी। उन्होंने नागरिकों के बीच बैठकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किए। भारी संख्या में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए श्रीमद् भागवत कथा का जीवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्री अग्रवाल जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है और यही एक ऐसा ग्रन्थ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है। यह बाते हम सभी जानते हैं और हर कथाओं में सुनने को भी मिलती है मगर कथा श्रवण के बाद उस पर अमल करने से ही पुण्य प्राप्त होता है। श्री शर्मा परिवार को उन्होंने भगवत कथा आयोजित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनका हालचाल जाना सर्वप्रथम उन्होंने भगवान श्री कृष्ण एवं व्यासपीठ का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर एवं व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक दीदी मां प्रज्ञा भारती निर्मोही अखाड़ा चित्रकूट से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की। ग्राम गुमा पहुंचने पर आयोजक परिवार द्वारा श्री अग्रवाल जी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
Tags
धर्म-कर्म