सुनामी समाचार । शीतला समिति के द्वारा आयोजित हनुमान जन्म उत्सव के आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में हुई शामिल - स्मृति जैन

श्रीमती स्मृति जैन माँ शीतला समिति के द्वारा आयोजित हनुमान जन्म उत्सव के आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में हुई शामिल 



हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर बेलतरा विधान सभा क्षेत्र के साइंस कॉलेज के सामने भंडारा जगराता का भव्य कार्यक्रम रखा गया जहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई श्रीमती स्मृति जैन ने कहा कि
धर्म ग्रंथों के अनुसार सभी देवताओं में हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो इस पृथ्वी पर सशरीर मौजूद हैं
 ब्रह्मांड में प्रभु श्री हनुमान जी सभी के संकट हरने वाले हैं जिस व्यक्ति पर श्री हनुमान की कृपा होती है उन पर किसी भी तरह का कोई कष्ट नहीं आता श्रीमती जैन ने मां शीतला सेवा समिति को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई या दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में एकजुटता व भाईचारे की भावना निर्मित होता है. इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शर्मा भी  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
: आयोजन समिति में शीतला माता दुर्गा समिति, डबरी पारा,,  के
पुष्पेंद्र सिंह, गौरव साहू, विजय साहू, गोलू राठौर, सुधीर सिंह, दुर्गेश साह, मोंटी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे

मुंगेली
हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्म उत्सव
 प्रत्येक वर्ष की भांति इस भी ग्राम बांकीमें हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से होल्हाबाग नवयुवा समिति द्वारा मनाया गया। सुबह से लोगों का भीड़ सिधेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में लगा रहा। सुबह 10 बजे हनुमान जी को चोला चढ़ा पूजन की प्रक्रिया प्रारंभ हुवा उसके उपरांत सामुहिक 108 हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड पाठ हवन फिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। । कहा जाता है कि वो सतयुग में भी थे रामायण काल महाभारत काल में भी थे और वो कलियुग में भी जीवित हैं।
गोस्वामी तुलसीदास ने भी लिखा है कि चारो जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा। इस चौपाई का अर्थ है कि हनुमानजी इकलौते ऐसे देवता हैं जो हर युग में किसी न किसी रूप गुणों के साथ संसार के लिए संकटमोचक बनकर मौजूद रहेंगे।  हनुमान महाराज का जीवन हमें सीख देता है कि मानव को सदा कृतज्ञ भाव से पर सेवा और परमार्थ में निरत रहना चाहिए। दूसरों की संकट की घड़ी में आप संकट निवारक बन सको इससे श्रेष्ठ जीवन की उपलब्धि और क्या हो सकती है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095