महिला स्वास्थ्य समिति ग्राम तेंदूभाठा में आयोजित हुआ एकदिवसीय संगठन बैठक
कसडोल। ब्लॉक के ग्राम पंचायत मटिया के आश्रित गाँव तेंदुभाठा में दिनाक 08/04/2023 को महिला स्वास्थ्य संगठन बैठक आयोजित हुआ बैठक के दौरान महिला हिंसा के प्रति जागरूकता रैली निकाली गयी बैठक में शासन के योजनाओं के संबंध में,महिलाओं के स्वास्थ्य के संबंध में,महिला सशक्तिकरण एवं टोनही प्रताड़ना के संबंध में चर्चा किया गया एवं जागरूकता रैली निकाली गई उक्त बैठक मे स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक रंजना जगत, एम. टी. कमला भारती, मितानीन बिंदा बाई, जीत बाई, फिरतिन, रुखमणि, मोंगरा, संतरा, रामबाई, सरस्वती, बसंती, ज्ञानेश्वरी, पंच भुनेस्वरी, फूलबाई, स्वा. समिति के अध्यक्ष कौशिल्या, सचिव गायत्री एवं गाव की अन्य महिलाएं भी उपस्थित हुई।