कसडोल। ब्लॉक के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका छात्रावास भवन कसडोल में एमराईट प्रोजेक्ट-समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेन्ट सपोर्ट एनजिओ समर्थन संस्था द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता हेतु पहल एवं समाज मे उत्तम स्वास्थ्य लाभ के प्रति संदेश देने के उद्देश्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से योगाभ्यास, जागरूकता रैली एवं "स्वस्थ शरीर,स्वस्थ शरीर" नामक नाटक का मंचन कर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश देने की दिशा में पहल किया गया। उक्त अवसर पर बालिकाओं को टीबी,एनीमिया, सिकल सेल, बीपी, सुगर,थायराड के संबंध में होने वाली घातक बीमारियों के प्रति सावधानियों से अवगत कराया गया। विकासखंड क़ृषि विस्तार अधिकारी धनेश्वर साय के द्वारा रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान एवं दुष्प्रभाव के संबंध मे आवश्यक जानकारी दी गई साथ ही जैविक क़ृषि के लाभ एवं भविष्य में जैविक क़ृषि को अपनाने हेतु जागरूक भी किया।क्षय रोग विशेषज्ञ रामगोपाल साहू ने क्षय रोग से सावधानीयाँ बरतने एवं दो हफ्ते से अधिक खांसी होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने एवं सही उपचार लेने समय पर दवाई खाने पोषण आहार लेने संबंधित जानकारी दी गई।लैब टैकनिशियन देवांगन ने खून से जुड़ी बीमारियों एवं समय पर जाँच करवाने अपील की साथ ही समर्थन संस्था बलौदाबाजार के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार साहू ने बढ़ते करोना के प्रकोप से बचने कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन, भीड़ भाड़ इलाकों में सावधानी बरतने, मास्क, सेनेटाईजर, एवं बार बार साबुन से हाथ साफ करने अनुरोध किया कस्तूरबा गाँधी आवासीय छात्रावास की अधिक्षिका रीना मैडम ने बच्चों को आवश्यक जानकारी देने के संबंध में समर्थन संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।