ग्राम राजपुर में हुआ भव्य हरिनाम संकीर्तन......
सरिया। कलियुग में भगवान की प्राप्ति का सबसे सरल किंतु प्रबल साधन उनका नाम जप ही बताया गया है।
श्रीमद्भागवत का कथन है -यद्यपि कलियुग दोषों का भण्डार है तथापि इसमें एक बहुत बड़ा सद्गुण यह है कि सतयुग में भगवान के ध्यान (तप) द्वारा,त्रेतायुग में यज्ञ अनुष्ठान के द्वारा, द्वापर युग में पूजा-अर्चना से जो फल मिलता था...
कलियुग में वह पुण्यफल श्री हरि के नाम -संकीर्तन मात्र से ही प्राप्त हो जाता है।
सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान जी के गृह ग्राम राजपुर में चल रही "श्री श्री अष्ट प्रहरी अखण्ड नाम यज्ञ" में दिनांक 08 अप्रैल 2023 नाम विश्राम,पूर्णाहुति,बैठकी कीर्तन प्रसाद सेवन एवं भक्त विदाई के पुनीत अवसर पर पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्याणी पाणिग्राही,सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा तथा सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल पहुंचे।
उन्होंने कनबार से पधारी गोपीश्री एवं खरमुण्डा से पधारी ज्योति साहू द्वारा प्रस्तुत की जा रही संकीर्तन धारा में गोता लगाया।
इस मौके पर गांव के गौंटिया कान्हूचरण यादव,समिति के मुख्या परदेशी प्रधान,सरपंच कृष्णचंद चौहान,पूर्णचंद्र प्रधान सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन व आसपास के संकीर्तन प्रेमी उपस्थित थे।