सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खबरें
रीवा पहुचे मध्यप्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने संगीत कलाकारों को 5-5 हजार रूपये दिया अनुदान
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री शुक्ल ने मानस भवन के पुनरूद्धार के लिए विधायक निधि से दिया 5 हजार रूपये अनुदान
कलेक्टर एसएएफ ग्राउंड पहुंची निरीक्षण करने
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 की राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है
रीवा में कलेक्टर से लेकर एसपी तक बदल दिया गया है अब जमीन में उतरकर कार्य करने वाले अफसरों को रीवा भेजा गया है
आगामी होने वाले चुनावी सभा को लेकर नवागत कलेक्टर एसए फ ग्राउंड पहुंची है
वहीं अधिकारियों को वायुस्था तैयार रखने के लिए निर्देशित किया हैं।
अन्नदाताओं के लिए सरकार तरह-तरह की योजना तो संचालित की है
लेकिन कार्यालयों में अन्नदाता को नहीं दी जाती प्राथमिकता
जैसे अन्नदाता शिकायत कर कर थका हुआ नजर आ रहा है एवं सरकार के पास लगा रहा गुहार
किसान को नहीं मिल रही सड़क अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
सिंचाई विभाग के अधिकारियों के कागजी कोरम पूरा करने दिख रही माहीर
कई बाँध पड़े अधूरे कई बाधो में रिसाव के वजह से अन्नदाता के फसल सूख जाती है
सरकार तो राशि खर्च कर रही है लेकिन सिंचाई विभाग के एसडीओ से लेकर इंजीनियर तक कागजी कोरम पूरा करते हैं
जिसकी वजह से अन्नदाता को बाधो से नहीं मिल रही सुविधा
प्रधानमंत्री सड़क कार्यालय मऊगंज में तो नजर नहीं है
जिसके वजह से प्रधानमंत्री सड़कों में गड्ढे और गिट्टी गिट्टी नजर आती है
वही जब प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारियों से संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है
तो प्रधानमंत्री सड़क के इंजीनियर एवं अधिकारी गोलमोल का जवाब देते नजर आते हैं
कई सड़कों की हालत बनी खस्ता गड्ढों में हो गई तब्दील लेकिन प्रधानमंत्री सड़क के इंजीनियर एवं एसडीओ कुंभकर्णी निद्रा में
रीवा जिला के मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत पंचायतों में बन रहे गौशाला आज भी पडे अधूरे
वही ब्लॉक सीओ से जब इस बारे में चर्चा की जाती है तो ब्लॉक सी ओ भी जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं
आखिर राशि का भुगतान दिख रहा है तो गौशाला अधूरा क्यों पड़ा है
घरेलू गैस की कीमतों में होगी कमी, केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, अब अंतर्राष्ट्रीय रेट का 10%होगी इनकी कीमत
नईगढ़ी सीएमओ के प्रयासों से लाडली बहना योजना का फार्म सुविधा के साथ भरा जा रहा है और समय मे लोगों को योजनाओं का मिल जाएगा लाभ
नगर परिषद नईगढ़ी में जन प्रतिनिधियों सहित कर्मचारियों का लाडली बहना योजना के लिए निरंतर जनसंपर्क जारी
मऊगंज कृषि विभाग में एसडीओ कार्यालय तो बना है परंतु एसडीओ का पता नहीं होता है
जिसके वजह से ग्रीष्मकालीन मूंग बोने के लिए अन्नदाता कृषि विभाग कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद निराश लौट रहा अन्नदाता
जबकि सरकार द्वारा अन्नदाता ओं के लिए हर मुकाम पर योजनाओं से जोड़ने के लिए कर रही प्रयास
लेकिन मऊगंज कृषि विभाग एसडीओ के वजह से अन्य दाताओं को इस क्षेत्र में योजनाओं का नहीं चलता है पता
जिसे अन्नदाता योजनाओं से हो रहा वंचित ग्रामसेवक फील्ड में तो जाते नहीं परंतु कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर
Tags
news