✍️1
मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश, सभी क्लेक्टर चेक कराए कही खुले तो नही आहाते,
मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से सभी आहते बंद। चोरी छुपे भी ना चलाए कोई आहाते,
मऊगंज नगर परिषद का नगर में जो विकास के ढिंढोरा पीटा जाते उसका खुला पोल जनता है पानी के लिए परेशान
✍️2
बिजली के नाम पर बिल तो है लेकिन बिजली व्यवस्था है चौपट आधे आधे घंटे बाद बिजली के तार जलकर गिर जाते हैं
जिससे जनता नगर की है परेशान नगर में बेहाल स्वच्छता अभियान,गन्दगी से सना नगर तो टूटी फूटी पाइप लाइनों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बीच जनता के हितार्थ खर्च होने बाली राशि को डकारने का चल रहा कार्य
कुछ चुनिंदा पार्षदों और बड़े अधिकारियों की चौखट तक सीमित तो वही योजनाओं में फर्जीवाड़ा व बड़े विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के बीच सरपट
दौड़ती कांग्रेस समर्थित नगर सरकार आश्चर्यजनक तरीके से सत्ता पक्ष ने दे रखा है अभयदान सत्तापक्ष व विपक्ष दोनो भ्र्स्ट बदहाल व्यवस्था का खुला
समर्थन भाजपा व कांग्रेस दल के पार्षदो का भ्रस्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हिस्सेदारी में मस्त तो जनता त्रस्त है।
✍️3
ऐसे में क्रांतिकारी पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना व कांग्रेस पार्टी से सर्वाधिक अनुभवी व शसक्त पार्षद भी नगर परिषद की भ्रस्ट और अराजक व्यवस्था के समक्ष दिख रही वेवशी नगर के लोगो के लिए बेहद चिंताजनक
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत अवकाश के दिनों में नहीं की जाएगी आवदनों की प्रविष्टि
✍️4
रीवा कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत 25 मार्च 30 अप्रैल तक समस्त जिलों में ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविर आयोजित कर
पात्र हितग्राहियों के आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शासकीय अवकाश के दिनों में इन आवेदन पत्रों की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। अवकाश के दिनों में हितग्राहियों के आवेदन पत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि न कर अवकाश के अगले दिन की जाएगी।
✍️5
कलेक्टर ने बताया कि अप्रैल माह में 9 अप्रैल को रविवार, 14 अप्रैल को डॉ अम्बेडकर जयंती, 16 अप्रैल को रविवार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती, 23 एवं 30 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के कारण आवेदन पत्रों की प्रविष्टि नहीं की जाएगी।