श्री हनुमान जन्मोत्सव पर धर्म जागृति मंच द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन,

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर धर्म जागृति मंच द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन, 

आयोजन को अभूतपूर्व सफलता प्रदान करें -त्रिलोक चंद्र श्रीवास, धर्म जागृति मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान श्री हनुमान जन्म उत्सव पर परंपरा अनुसार इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है, उक्त बारे में चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी देते हुए समिति के संयोजक श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने बताया कि सनातन प्रेमी स्वर्गीय प्रेम श्रीवास जी के द्वारा 30 वर्ष पूर्व श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा प्रारंभ किया गया था,और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में श्री हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ इसी  समिति के द्वारा किया गया था यह आयोजन का तीसवा वर्ष है, इस वर्ष में प्रति वर्ष अनुसार भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन धर्म जागृति मंच द्वारा किया गया है श्री श्रीवास् ने बताया कि शोभायात्रा का प्रारंभ अपरान्ह 3:00 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार से प्रारंभ होकर तोरवा थाना गुरुनानक चौक तोरवा से दयालबंद गांधी चौक होते हुए, जूना बिलासपुर सिटी कोतवाली मानसरोवर चौक से तेली पारा होते हुए पुराना बस स्टैंड शहीद चौक इंदिरा गांधी चौक तारबाहर खुदीराम बोस चौक से  रेलवे स्टेशन प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर समापन होगा, इस शोभायात्रा में कोटा दुर्ग और भिलाई की झांकी रायपुर तखतपुर मुंगेली से डीजे सहित पंथी, खरसिया कोरबा रामपुर का करमा, नाच,डंडा पार्टी सहित अनेक वाद्य यंत्र और अखाड़ा रामधुन करते हुए हजारों सनातन प्रेमी साथ चलेंगे, आयोजन का तीसवें वर्ष पर शहर में भी अभूतपूर्व उत्साह है, रास्ते में 50 से ज्यादा स्थानों पर राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा, इस शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मनोज श्रीवास चीनी बूटी गंगोत्री सपन रजक नरेंद्र श्रीवास उमेश यादव सुशील छाबड़ा मोती गंगवानी गोविंद सिवास दीपक श्रीवास नरेंद्र श्रीवास सीनू राव राकेश राज दीपक कश्यप पप्पू कौशिक केशव गोरख राकेश केसरी छोटे वर्मा पवन वर्मा पुरुषोत्तम सराफ नवल किशोर शर्मा महेश मिश्रा मुकेश बंजारे मोहन जायसवाल अमर दास सूरज प्रधान विष्णु हिरवानी मोनू श्रीवास नवीन चंद्र दुबे मनोज शुक्ला मनीष भट्ट प्रियंक सराफ कमल कौशिक दिलीप कश्यप थानेश्वर सिंह ठाकुर गणेश वर्मा आयुष सिंह राज कौशल श्रीवास्तव राहुल सिंह ठाकुर राहुल गोरख मंगलवारी राकेश चौहान चरण सिंह राज कृष्णा श्रीवास पवन सिंह ठाकुर दादू शिकारी रितेश कश्यप प्रशांत काछी सहित समिति के सैकड़ों जन जुटे हुए हैं, आयोजन समिति के संयोजक श्री त्रिलोक चंद श्रीवास् ने  आयोजन को प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी इस आयोजन को अभूतपूर्व रूप से सफल बनाने का आग्रह बिलासपुर जिले और संभाग के आम जनों से किया है,

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095