छत्तीसगढ़ के कोरबा के साऊथ ईस्टन कोलफील्ड लिमिटेड में पदस्थ सर्वेयर विभाग का असिस्टेंट मैनेजर प्रभाकर शुक्ला के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपंत्ति का मामला दर्ज किया है।
आरोपित के पास करोड़ो की चल और अचल संपत्ति मिली है। सीबीआई की जबलपुर यूनिट ने असिस्टेंट मैनेजर शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मूलत: मध्य प्रदेश के रीवा निवासी असिस्टेंट मैनेजर ने अपने और अपने परिवार के नाम पर कई चल और अचल संपत्तियां खरीद रखीं थीं। रीवा में उसके पास दो आलीशान बंगले होने की जानकारी सीबीआई को मिली है।
डाक के माध्यम से सीबीआई के पास आई थी शिकायतः
जानकारी के अनुसार रीवा मऊगंज के ग्राम रामपुर निवासी अखिलेश शुक्ला के नाम के शिकायकर्ता ने सीबीआई दिल्ली में एक शिकायत डाक के माध्यम से भेजी थी।
शिकायत सात अप्रैल 2022 को सीबीआई दिल्ली को प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मूलत: रीवा मऊगंज निवासी प्रभाकर शुक्ला छत्तीसगढ़ के कोरबा कालरी कुसमुंडा में सर्वेयर विभाग में असिस्टेंट मैनेजर है।
उनका कार्यालय भी कुसमुंडा आदर्श नगर में ही है। वे यहा साल 1996 में वहां पदस्थ हुए थे, इस दौरान बेशुमार संपत्ति बनाई है। प्रभाकर शुक्ला ने पिता बाल्मीक प्रसाद शुक्ल के नाम पर दो करोड़ दस लाख रुपये कीमत के दो मकान रीवा में बनाए है। वहीं पिता के नाम पर 45 लाख रुपये कीमत की जमीन है। प्रभाकर के नाम पर दो करोड़ दस लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति रीवा के मऊगंज तहसील (वर्तमान जिला मऊगंज) के ग्राम रामपुर में है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि प्रभाकर शुक्ला के पास जहां कई लक्जरी कारें हैं, वहीं उसके बैंक लैकरों और घर में भी लाखों रुपये कीमत का सोना रखा हुआ है।
इसके अलावा वर्ष 2008 से वर्ष 2022 के बीच मूलत: रीवा में रहने वाले प्रभाकर मिश्रा बेटी उमा शुक्ला और शिवा शुक्ला के नाम पर 15-15 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट मिला है। शुक्ला ने अपने नाम से एक लाख 39 हजार रुपये के कोल इंडिया के शेयर खरीदे।
बैंक एकाउंट की जांच के दौरान शुक्ला के एकाउंट में 30 नवम्बर 2022 तक सात लाख 21 हजार 495 रुपये, पत्नी ममता शुक्ला के एकाउंट में 33 लाख नौ हजार 546 रुपये, बेटी उमा के एकाउंट में एक लाख 81 हजार 342 और शिवा शुक्ला के एकाउंट में तीन लाख दस हजार 816 रुपये जमा मिले है।