मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े उलटफेर की तैयारी में
कांग्रेस पार्टी को मिली बड़ी सफलता कमल छोड़ कमलनाथ के हुए कद्दावर नेता पूर्व मंत्री दीपक जोशी*
मऊगंज । भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के उपस्थित में
भाजपा कार्यालय मऊगंज मे भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सुलेन्द्र गुप्ता के हाँथो
बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष संतोष कुमार साकेत ठुर्रिहा शुकुलवां ने आज BSP का दामन छोड़
भाजपा के नीति और उसकी विचारधारा से प्रभावित हो कर बीजेपी का दामन थामा है।
शिवपुरा नेबूहा की शासकीय उचित मूल्य दुकान कलेक्टर प्रतिभा पाल के निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई थी।
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम द्वारा विक्रेता लोकेश सिंह के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा उचित मूल्य दुकान विक्रेता के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
रीवा। विन्ध्य की सबसे बड़ी अस्पताल संजय गांधी अस्पताल में कल बीती देर शाम भीषण आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हो गई थी
आपको बता दें कि संजय गांधी अस्पताप के आईसीयू वार्ड में तकरीबन 200 से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में भर्ती थे
जहां आगजनी घटना के बाद भगदड़ मच गई थी आगजनी की घटना की वजह बिजली की शार्ट सर्किट बताई जा रही है
वहीं घटना के तुरंत बाद ही रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल मौके पर पहुंची हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिये।
जिला सीईओ का आदेश बेअसर सीएम हेल्पलाइन शिविर में नहीं पहुंचे मऊगंज जनपद सीईओ
वहीं कई महीनों से मऊगंज जनपद के अंतर्गत पंचायतों में सरकार की योजनाएं नहीं है संचालित लेकिन पंचायतों में कहां कमी छुपी है ब्लॉक अधिकारी बताने के लिए तैयार नहीं
जिला सीईओ द्वारा शुक्रवार को जनपद कार्यालय मऊगंज को आदेशित किया गया की 5 मई को जनपद कार्यालय सभागार में माह अप्रैल में सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों को शिविर का आयोजन कर प्रकरणों का निराकरण करने का आदेश जारी किया गया
उक्त आदेश में आदेशित किया गया कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति में सात दिवस का वेतन राजसात किया जाएगा और कोई भी अवकाश मान्य नहीं होगा आदेश में यह उल्लेखित किया
गया है
कि शिकायत कर्ताओं के साथ शिविर में निराकरण करने समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण करें
किंतु मऊगंज के भ्रष्ट सीईओ जिला सीईओ के आदेश को अनदेखा करते हुए शिविर में नहीं पहुंचे
उनके साथ कई भ्रष्ट उपयंत्री भी शिविर में शामिल नहीं हुए जबकि उपयंत्रीयों की उपस्थिति अनिवार्य थी
ऐसे में हितग्राहियों का सीएम हेल्पलाइन में उनके शिकायत का निराकरण नहीं हो सका मऊगंज सीईओ की भ्रष्ट व्यवस्था से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा पंचायत की आम जनता को
और ना ही जिला सीईओ के आदेश का पालन किया जा रहा ऐसे में जिला सीईओ द्वारा जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई शिकायत कर्ताओं के हित में होगी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिविर में नहीं पहुंच सके जिससे सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नहीं हो पाया शिविर में उपयंत्री शोभनाथ साकेत एवं प्रवीण श्रीवास्तव अनुपस्थित रहे
Tags
news