सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव तारीक अनवर का जबरदस्त स्वागत,

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव तारीक अनवर का जबरदस्त स्वागत,

।   अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव ,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री तारीक अनवर जी कौमी तंजीम के कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचने पर नेहरु चौक अपेक्स बैंक के पास जिले के लोकप्रिय कोंग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में बेलतराऔर बिलासपुर के हजारों कांग्रेस जनों ने गाजे बाजे आतिशबाजी, पुष्प वर्षा, महामाला पहनाकर तारीक अनवर का जबरदस्त आतिशी स्वागत किया ,इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा की भारत देश, गंगा -जमुना तहजीब ,सर्व- धर्म समभाव, भारत की पहचान है, और इसे मजबूत करने का काम हमारे महापुरूषों ने किया है, और उसी कड़ी को जोड़ें रखने के लिए तारीक अनवर साहब पूरे देश में कौमी तनजीम के माध्यम से काम करे हैं ,जिसमें हमारा समर्थन है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ  सुरेश चंद्र गौतम साखन दरवे मनोज श्रीवास महेश मिश्रा,कृष्णाश्रीवास,रामलखन जायसवाल मनीराम जगत राजेश सिंह चरण सिंह राज गणेश वर्मा मंगलवार चुप्पी कौशल श्रीवास्तव राहुल गोरख आनंद श्रीवास सूर्यप्रकाश कोसलै दादू शिकारी सुखदेव तिवारी उपेंद्र यादव सूरज कश्यप मन्नू सूर्यवंशी अकरम खान असलम खान बंटी खान मोहन जायसवाल दीपक कश्यप रवि वर्मा सुरेंद्र सिंह सैनी नंदकिशोर वर्मा देवारी लाल यादव शालिग्राम यादव दिनेश ठाकुर , रोहन महान  डोडी महानंद, आकाश, कन्हैया सोनी राजा श्रीवास दौलत सोनी, पप्पू मानिकपुरी पवन मानिकपुरी आशीष डेविड, बुदरु साहू लाला धीवर रवि विवाह रामप्रसाद चंद्राकर महेंद्र शिकारी कैलाश शिकारी शिव सोनवानी रामकुमार गेदले रोहन, दीपक यादव शशी खाडे, अकरम खान राहुल श्रीवास सुरेश यादव संजय केवट रानू मानिकपुरी छोटी बघेल प्रभा तिवारी, मुकेश खरे मोहित बंजारे महेश सतनामी लखन सतनामी, शुभम सुभाष हरीश वर्मा दिल हरण नारायण लक्ष्मी श्रीवास, आशु प्रशांत पांडे अंबुज अग्निहोत्री, गौतम सूर्यवंशी भोला भंडारी जय साहू भूपेंद्र साहू सोनू साहू हेमंत साहू अमन साहू, सहित डेढ़ हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे,

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095