आजीविका और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर अंचल में निवासरत अनुसूचित वर्गों को दिलाने जागरूकता और प्रचार-प्रसार पहली जरूरत

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । 
   --------------------

आजीविका और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर अंचल में निवासरत अनुसूचित वर्गों को दिलाने जागरूकता और प्रचार-प्रसार  पहली जरूरत 


*SC, ST उपयोजना बजट जागरूकता राज्य स्तरीय कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न* 

रायपुर : दिनांक 27 मई को सोशल जस्टिस एंड लीगल फाउंडेशन छत्तीसगढ़, बजट वर्किंग कमेटी की ओर से अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना(SCP) एवं अनुसूचित जनजाति उपयोजना(TSP)बजट विषय पर राज्य स्तरीय बजट कार्यशाला रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 

कार्यशाला  में सोजलिफ़ छत्तीसगढ़ बजट वर्किंग कमेटी के को-फाउंडर विनोद कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्गों को आर्थिक न्याय सुनिश्चित कराने राज्यो को नीति निदेशक तत्वों के रूप में आदेशित भारत के संविधान में वर्णित आर्टिकल 38(2) व 46 के अनुक्रम में पृथक बजट अनूसूचित जाति विशेष घटक योजना(SCP)व अनुसूचित जाति उपयोजना (TSP)बनी है। जिसके अंतर्गत SC,ST वर्गों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उनकी आजीविका व जनकल्याण सुनिश्चित कराने विभिन्न योजनाएं शासन की द्वारा बनाई जाती है।नीति आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार बजट का अलोकेशन SC, ST वर्ग के जनसंख्या के अनुपात में करना निर्धारित है,लेकिन धरातल में ऐसा नही हो पा रहा है।

 कार्यशाला में बताया गया कि शासन द्वारा बजट निधि SCP, TSP अंतर्गत प्रत्येक वर्ष राज्यो की विधानसभा व संसद में पारित की जाती है एवं SCP, TSP योजनान्तर्गत विभिन्न विभागों में योजनाएं संचालित है।

छत्तीसगढ़ में SC, ST वर्गों में जागरूकता में कमी व प्रचार प्रसार में कमी के कारण आजीविका व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर अंचल में निवासरत SC, ST वर्गों को नही मिल पाती।जिसके कारण बजट में अलॉट निधि शत प्रतिशत खर्च नही हो पाती।

इस विषय मे जागरूकता के लिए आयोजित कार्यशाला में राज्यभर से लोग शामिल हुए। विभिन्न विभागों से आये वरिष्ठ अधिकारियों में डां शंकर लाल ऊइके पशुपालन विभाग, श्री अश्विनी बंजारा कृषि, श्री वाय के डिंडोरे मछली पालन, श्री संजय गजघाटे उद्योग, श्री ए के गढ़ेवाल व श्री एस नागवंशी, आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा आर्थिक विकास के लिए आरक्षित वर्ग की जनकल्याण व आजीविका से सम्बंधित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

श्री विश्वास मेश्राम सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर ने वैज्ञानिक सोच के साथ ही सामाजिक सांस्कृतिक के साथ आर्थिक विकास के लिए दावे, दखल एवं जांच की कार्यप्रणाली सोजलीफ के द्वारा दी जा रही जागरूकता कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी दी।
राज्य स्तरीय कार्यशाला में श्री शैलेश कुमार के द्वारा मोटीवेशन गीत प्रस्तुत किया गया। श्री अनिल कुमार बनज ने सोजलीफ की ओर से सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री डी एल भारती के द्वारा किया गया। 

आज के इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए गए, जिनमें सर्व आदिवासी समाज के संरक्षण श्री बी एल ठाकुर (सेवा निवृत्त आई ए एस), अध्यक्ष श्री भारत सिंह (सेवा निवृत्त आईपीएस) श्री बी पी एस नेताम (सेवा निवृत्त आईएएस), श्री ए के सिंह, श्री दिलीप कुमार वासनिक (सेवा निवृत्त आईएएस)
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर पी भतपहरी, कोषाध्यक्ष श्री तांडे, सह सचिव श्री विजय कुर्रे, गुरु घासीदास गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री एस के सोनवानी, श्री हीरामन बंजारे सहित प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। 


✍🏼 *सोशल जस्टिस एंड लीगल फाउंडेशन छत्तीसगढ़*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095