सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
जिले में मऊगंज नईगढ़ी देवतालाब हनुमाना क्षेत्र में खाद्यान्न के लिए समितियों में उपभोक्ता हो रहे परेशान वही जब फूड इंस्पेक्टरों से बात करने की कोशिश की जाती है
तो फूड इंस्पेक्टर फील्ड में जाते नहीं कार्यालय में बैठते नहीं रीवा में बनाए निवास जिसके वजह से समितियों के सेल्समैनो की चल रही मनमानी
वही मिली जानकारी के अनुसार पारस अमित में समिति प्रबंधक की मनमानी के वजह से पाडर समिति के उपभोक्ता खाद्यान्न के लिए एवं अन्य योजनाओं के लिए हो रहे परेशान
वही जब समिति प्रबंधक छोटेलाल से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो छोटे लाल समिति प्रबंधक जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं
क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल को कई समितियों का मिला है प्रभार जिससे कई समितियों में चल रहा मनमानी
क्योंकि समिति प्रबंधक कई सालों से एक ही जगह पर अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हैं
जिसके वजह से उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है
रीवा की छुहिया घाटी में बारातियों से भरी बस पलटी, नागौद से बघवार लौट रही थी बस
गोविंदगढ थाने के बांस मोड पर हुआ बस हादसा, दर्जनभर बारातियों के घायल होने की खबर
जिले में मऊगंज जन शिक्षा केंद्र के बीआरसी से जब प्राइवेट विद्यालयों के बारे में कुछ जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो बीआरसी द्वारा गोलमोल का जवाब देते नजर आए
वही मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा सभी प्राइवेट विद्यालयों में 25 परसेंट छात्रों को सरकार द्वारा 55 सो रुपए प्रति छात्र के अनुसार प्राइवेट विद्यालयों के खाते में राशि जाती है लेकिन अभिभावकों को इसके बावजूद भी प्राइवेट विद्यालयों अभिभावकों को राशि का करना पड़ता है भुगतान
वाटर सेट के नाम से भी शिक्षा विभाग में कागजी कोरम पूरा किया गया है जिला के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं
क्योंकि यह एक सबसे बड़ा खुलासा शिक्षा विभाग में होगा क्योंकि कोरोना काल में भी छात्रों को ना तो पढ़ाया गया ना तो पाठ पाठन चला इसके बावजूद भी सभी अभिभावकों सेप्राइवेट विद्यालय में राशि सूली गई है
जबकि मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा प्राइवेट विद्यालयों को राशि का किया गया है भुगतान
यह सबसे बड़ा खेल मऊगंज बीआरसी की मनमानी के वजह से कई योजनाओं में लगा गया पलीता
मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत ददन पाठक की मनमानी के वजह से जांच प्रतिवेदन ग्राम पंचायत मटियारा का नहीं दिया जा रहा है
यह सवाल जब इंजीनियर ददन पाठक के चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो ददन पाठक मोबाइल व्यस्त में रखते हैं
वही जब मऊगंज सी ईओ से इस बारे में चर्चा किया गया तो मऊगंज के सी ई ओ भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए
जबकि मिली जानकारी के अनुसार ददन पाठक को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भी निर्देशित किया गया था