सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । बिलासपुर शहर स्थिति चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अव्यवस्था ओ का अंबार लग गया है, बता दे कि यह कॉलोनी, में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से लोग परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नही है,
चश्मदीदो की माने तो विगत वर्षों से इस कॉलोनी में पानी की बहुत ही किल्लत है महज चन्द घण्टे पानी की सप्लाई होती है ततपश्चात पानी छत पर रखी टंकियों में नही चढ़ रहा है वीडियो में आप देख सकते है,,,,
कॉलोनी में साफ सफाई का भी बहुत बुरा हाल है ।
नगर निगम की कचड़ा गाड़ी तो हप्ते में 1 दिन ही आती है लेकिन कॉलोनी में जो नाली की सफाई होती है वह भी भगवान भरोसे ही है कचड़ा निकाल कर वही रख दिया जाता है ।
फिर वही कचड़ा नाली में जाता है लेकिन सफाई कर्मी गाड़ी खराब का बोलकर पल्ला झाड़ लेते है।
वही इस कॉलोनी में क्राइम, चोरी जैसी कई बारदात हो रही है लेकिन इस पर भी लगाम नही लग रहा है,,,
वही इस समस्या को लेकर पार्षद 47 प्रतिनिधि राजेंद्र यादव से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कॉलोनी की समस्या का हल करने का विश्वास दिलाया है देखने वाली बात है कि इस विकराल समस्या से लोगो को निजात मिलेगी की नही,, पड़ते रहिये,,, सुनामी छत्तीसगढ़ - राष्ट्रीय हिंदी समाचार पोर्टल,,,