जल जीवन मिशन: राज्य में 23.84 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अब तक 23 लाख 84 हजार 590 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 971 स्कूलों, 41 हजार 693 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 290 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला सर्वाधिक 2 लाख 9 हजार 494 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में प्रथम है। इसी तरह राजनांदगांव जिला 1 लाख 68 हजार 128 तथा रायगढ़ जिला 1 लाख 37 हजार 018 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर है।
    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम सहित अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ. एस. भारतीदासन और मिशन संचालक श्री आलोक कटियार द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। 
    जल जीवन मिशन के तहत अब तक राजनांदगांव जिले में 1 लाख 68 हजार 128, रायगढ़ जिले में 1 लाख 37 हजार 018, रायपुर जिले में 1 लाख 33 हजार 061, धमतरी जिले में 1 लाख 21 हजार 962, बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 17 हजार 411, महासमुंद जिले में 1 लाख 16 हजार 476, कवर्धा 1 लाख 8 हजार 882, दुर्ग 1 लाख 3 हजार 267, बिलासपुर जिले में एक लाख 01 हजार 592 और बेमेतरा जिले में 99 हजार 806 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह मुंगेली में 97 हजार 311, बालोद में 94 हजार 926, गरियाबंद 80 हजार 755, बलरामपुर में 69 हजार 741, जशपुर में 69 हजार 608, सूरजपुर में 68 हजार 238, कोरबा में 64 हजार 063, बस्तर में 63 हजार 279, सरगुजा जिले के 62 हजार 866, कांकेर 62 हजार 616, कोरिया में 59 हजार 923, कोण्डागांव में 59 हजार 819, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 29 हजार 486, सुकमा में 24 हजार 428, बीजापुर 23 हजार 281, दंतेवाड़ा में 21 हजार 647 और नारायणपुर जिले में 15 हजार 506 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095