सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । बुधवारी बाजार में भीषण आग को लेकर आम आदमी पार्टी ने डी आर एम को सौंपा ज्ञापन
बुधवारी बाजार में एक भीषण आग ने लगभग 84 सब्जी बेचने वाले गरीब लोगों की दुकानों को जलाकर राख कर दिया है। इस दुर्घटना के चलते इन गरीब व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस मामले को लेकर, बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. उज्वला कराड़े के नेतृत्व में घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया है।
दुकानदारों से बातचीत की। दुकानदारों ने बताया कि पहले भी इसी इलाके में आग लग चुकी है, लेकिन उन्हें किसी भी मदद नहीं मिली है। इन सब बातों को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव उज्वला कराड़े ने गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर बुधवारी बाजार आग से पीड़ित व्यापारियों को राहत प्रदान करने की मांग की डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने नुकसान का मुआवजा दिए जाने ,सफाई की व्यवस्था मंडी प्रोफाइल शीट ,पीने के पानी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने, स्थायी दुकान की व्यवस्था को सुधारने ,बिजली की व्यवस्था को सुनिश्चित करने , भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था व बाजार में शौचालय का निर्माण व मौजूदा शौचालय के साफ सफाई की मांग की है।
पहले भी हो चुकी इस तरह की घटनाएं
डॉ उज्ज्वला कराड़े ने बताया कि बुधवारी में आग की यह पहली घटना नहीं है सितंबर 2020 मे भी इस तरह की घटनाएं बुधवारी में घट चुकी हैं 2020 में 20 से अधिक दुकानें व मछली मार्केट को काफी नुकसान पहुंचा था ।
डॉ उज्वला ने पूरे मामले की जांच करने सहित व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हें जल्द राहत पहुंचाने की बात अपने ज्ञापन पत्र में रखी।
पहले भी हो चुकी इस तरह की घटनाएं
डॉ उज्ज्वला कराड़े ने बताया कि बुधवारी में आग की यह पहली घटना नहीं है सितंबर 2020 मे भी इस तरह की घटनाएं बुधवारी में घट चुकी हैं 2020 में 20 से अधिक दुकानें व मछली मार्केट को काफी नुकसान पहुंचा था ।
डॉ उज्वला ने पूरे मामले की जांच करने सहित व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हें जल्द राहत पहुंचाने की बात अपने ज्ञापन पत्र में कही है
ज्ञापन सौंपने के दौरान डॉ उजवाला कराड़े जी प्रदेश संयुक्त सचिव, श्री सुरेश दिवाकर लोकसभा अध्यक्ष, श्री प्रमोद पटेल ज़िला सचिव, श्री राजु सोनकर सब्ज़ी मंडी अध्यक्ष। श्री गोपाल यादव जी प्रदेश संयुक्त सचिव ओबीसी विंग,
श्री एस के गोयल ब्लॉक अध्यक्ष, श्री देवेंद्र कुर्रे ज़िला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, इरफ़ान सिद्दीक़ मीडिया प्रभारी, श्री ग़ुलाम गौस ज़िला उपाध्यक्ष अलापसंख्य प्रकोष्ठ, श्री नूरुल हुदा वार्ड अध्यक्ष, श्री आज़म मिर्ज़ा वार्ड अध्यक्ष व सब्ज़ी मंडी के समस्त लोग उपस्थित रहे ।
इरफान सिद्दीकी
9343444107
जिला मीडिया इंचार्ज
आम आदमी पार्टी
बिलासपुर छत्तीसगढ़
Tags
#bilaspurpolice#chhattisgarh #night #checking #beaware #besafe #nocrime #zerotolerance #caught #pistolRatan Lal Dangi
news