सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के आश्वासन पर नगर परिषद मऊगंज के भाजपा पार्षदों का धरना समाप्त होने के बाद ठेकेदारों को नोटिस जारी
*रीवा जिले के हनुमना तहसील कार्यालय अन्तर्गत पदस्थ हल्का पटवारी अजीत वर्मा हुए निलंबित
हल्का पटवारीयो की अब खैर नहीं रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा किसानों से जुड़ी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का आदेश दिया गया था
जिस पर हल्का पटवारी अजीत वर्मा लगातार किसानों के कार्य पर लापरवाही बरसाते रहे एवं अपने हल्के से नदारद थे
किसानों का कार्य समय पर पूरा नहीं करते थे किसानों की शिकायत पर ध्यान नहीं देते ऐसे हल्का पटवारी को अनुविभागीय अधिकारी हनुमना के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया
मऊगंज नगर परिषद का खुलता पोल दिख रहा है मऊगंज नगर की जनता बुलंद आवाज उठाई
मऊगंज नगर की जनता करती है सवाल सरकार होने के बावजूद भी पार्षद धरना पर आखिर क्यों गए क्या सरकार पर पार्षदों को नहीं है भरोसा या जनता के विकास को केवल कागज के पन्नों में लिखा गया है
बिजली-सड़क-पानी सफाई के नाम पर वार्ड वासियों को विकास का रास्ता दिखाकर वोट लेने वाले पार्षद अब वार्ड से गायब हैं
पार्षदी से पहले खंभे में चढ़कर सड़कों पर लेट कर और नालियों में घुसकर फोटो खिंचवाने वाले वार्ड का उद्धार करने वाले पार्षद अब वार्ड से लापता है वार्ड में गंदगी का अंबार लगा है
सड़ांध मारती नालियां गर्मी के मौसम में घर के अंदर घुस रहा गंदा पानी गर्मी के दिनों में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं तो बरसात के दिनों में क्या स्थिति होगी
सिर्फ चुनाव के पहले का था बरसात के दिनों में वार्ड में हल्की सी बारिश में ही हाहाकार मच जाएगा जहां आम लोगों का जीना दुश्वार होगा
राजनीतिक पेंच में फंसे वार्ड पार्षद वार्ड की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं यह हाल गर्मी के दिनों में है तो बरसात में गंदगी के माहौल में अनेक बीमारियों के साथ विकराल परिस्थिति निर्मित होगी
घर के सामने सड़क पर कई महीनों से दो फीट तक कीचड़ भरा है आने जाने में मुश्किल हो रही