मेष, कर्क, सिंह, मीन राशि वाले आज रहें सतर्क, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल....पंडित देवदत्त तिवारी की कलम से,,,

ज्योतिष के अनुसार 11 अगस्त 2023, शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा होने से परेशान रहेगे, जिससे आपको खुशी होगी और परिवार में किसी सदस्य को  रिटायरमेंट मिलने से छोटी-मोटी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है. आप  किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं. जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनमें  किसी भारी व्यक्ति के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आप परिवार के सदस्यों के साथ  कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बनाएंगे और कार्य क्षेत्र में  आपको कोई मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और अधिकारी भी आपके कामों की तारीफ करेंगे. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में जीत हासिल कर सकेंगे.


​मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों को  मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा और परेशान रहने के कारण उनका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों को यदि कोई आईडिया आये, तो वह उसे तुरंत आगे बढ़ाएं और अपने कुछ योजनाओं को बनाने में आप दिन का काफी समय लगाएंगे.  परिवार में लोग आज आपकी बातों पर पूरा  मान रखेंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है.


​कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जो जातक नौकरी में कार्यरत है, उन्हें अपने कामों पर पूरा फोकस करना होगा और आज आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य व संयम से काम लेना होगा और कार्य क्षेत्र में आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, लेकिन आप  किसी भी मानसिक व शारीरिक तनाव के कारण किसी निर्णय को समय पर नहीं ले पाएंगे. संतान को आज किसी बाहर से कोई  नौकरी का ऑफर आ सकता है.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को आज बिजनेस के कामो को लेकर किसी से धन उधार लेना पड़ सकता है और आपके कुछ शत्रु  आपके कामों में बांधा उत्पन्न कर सकते हैं. आप यदि किसी से धंधा लेने की सोच रहे थे, तो अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा. आप  अपने परिजनों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और परिवार में  किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.


​कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को आज अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा और किसी वाद विवाद में पडने से बचे. आपको टेंशन संबंधित लेनदेन बहुत ही सोच विचार कर करने होंगे और जीवनसाथी से आज आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है. यदि वह आपसे नाराज हो, तो आपको उन्हे मानने की पूरी कोशिश करनी होगी. परिवार में आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी.


​तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों ने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी  आपको वापस मिल सकता है और  सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है और उनके कार्यों के साराहना होगी। अगर आप शेयर मार्केट अथवा सट्टेबाजी में धान का निवेश करते हैं, तो थोड़ी सावधानी रखें, नहीं तो आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऑनलाइन कम कर रहे लोगों को आज सावधान रहना होगा.


​वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाले वाला है. विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते है. नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों पर फोकस रखें और विरोधियों की बातों में ना आए, नहीं तो उनका कोई काम बिगड़ सकता है आपको  संतान की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की और असर हो सकते हैं. परिवार में लोग  आपकी बात तो का मान रखेंगे.


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है.  आपको  जॉब के अच्छे चांस ही मिलेंगे, तो इससे आपको कोई अच्छा लाभ मिलेगा और परिवार में किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आपको चुप लगाये, नहीं तो वाद विवाद भी बढ़ सकता है. आप  अपने घर पर रिनोवेट करने पर भी काफी ध्यान देंगे और सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं के खरीदारी भी कर सकते हैं. आपकी किसी बात को लेकर  बेवजह बहसबाजी हो सकती है.


​मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों को  साझेदारी में किसी काम को करने से बचना होगा और आपके हाथ आज कई काम लगने से आपकी व्याकाग्रता पड़ेगी और आपको समझ में नहीं आएगा कि किसे पहले करूं और किस बाद में. दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी. आपको लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें.


​कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्या भरा रहने वाला है.  आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा और आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, क्योंकि मौसम का विपरीत प्रभाव  आपके ऊपर पड़ सकता है, इसलिए आपको खांसी, जुकाम, बुखार आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यदि आप बिजनेस संबंधी कोई सलाह लेने की सोच रहे थे, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के मन में आज अपने कामो  को लेकर उलझने बनी रहेगी और वह कुछ नया नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे. आप अपनी बुद्धि से वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी आपके पास कमी थी. यदि आप धन संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान थे, तो आपकी वह समस्याएं भी आज दूर होगी और आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होगा. आपको पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं को आज धैर्य रखकर और बड़े सदस्यों की मदद से सुलझाना होगा.





Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095