कसडोल। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे )अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा आज छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी स्व .मिनीमाता जी की 51वां पुण्यतिथि के अवसर पर कसडोल विधान सभा के गुरुघासीदास चौक में मूर्ती स्थापना एवम पुण्यतिथि मनाया जा रहा है जिसमें जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) प्रदेश अध्यक्ष एव मरवाही के पूर्व विधायक आदरणीय श्री अमित अजीत जोगी जी के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महेश देवांगन जी प्रदेश महामंत्री ,मनोज बंजारे प्रदेश संयोजक ,डॉ .अमीन खान जी ,संजू लेखराम गिलहरे प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अनुसूचित जाति विभाग ,कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे अनुसूचित जाति प्रदेश प्रभारी उदय चरण बंजारे जी ,जगतगुरु श्री मनहरण दास जी खपरीपुरी धाम गुरु गद्दीशीन के द्वारा राजमहंत ,साटीदार ,भंडारी ,एवम सतनामी समाज के लोगो का सम्मान किया जाएगा इस प्रतिमा स्थापना एवं सम्मान समारोह में सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनावे की अपील उत्तम टंडन द्वारा किया गया है।
Tags
लोकल समाचार