MP: विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का ‘वचन पत्र’ जारी, 116 पन्नों में लोकलुभावन घोषणाओं की बौछार,,

कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र मंगलवार को जारी कर दिया। पार्टी के घोषणापत्र में कल्याण योजनाओं की भरमार है। पार्टी ने किसानों, महिलाओं और युवाओं जैसे समाज के प्रमुख तबकों के लिए कई अलग-अलग कल्याण योजनाओं की घोषणा की है।

अपने ‘वचन पत्र’ में पार्टी ने जाति जनगणना कराने के साथ-साथ, पुरानी पेंशन दोबारा लागू करने शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निश्चित मासिक धनराशि देने, सस्ता गैस सिलिंडर और महिलाओं के लिए नारी सम्मान राशि जैसी घोषणाओं को प्रमुखता से शामिल किया गया है। अन्य प्रमुख वादों में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27 फीसदी करने, प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने तथा 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करने और 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने तथा 200 यूनिट तक बिजली आधी दर पर देने की घोषणा शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ( इस बार मुख्यमंत्री पद का चेहरा) कमल नाथ ने 116 पन्नों का वचन पत्र जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि प्रदेश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम उतारे।

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 101 गारंटियां देने की बात की हैं जिनमें पिछले वचन पत्र में दी गई गारंटियों के अलावा नई घोषणाएं शामिल हैं। वचन पत्र में समाज के अलग-अलग वर्गों और और अलग-अलग सामाजिक क्षेत्रों के लिए खास घोषणाएं की गईं।

किसानों के लिए

पार्टी ने अपने पिछले कार्यकाल की जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को जारी रखने की घोषणा की है। इसके तहत दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा। किसानों का बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा। किसानों को गेहूं का मूल्य 2,600 प्रति क्विंटल देने और इसे बढ़ाकर 3,000 प्रति क्विंटल तक पहुंचाने की बात भी वचन पत्र में शामिल है।

नंदिनी गोधन योजना के माध्यम से दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद की जाएगी। सहकारी क्षेत्र के माध्यम से होने वाली दूध खरीद पर पांच रुपये प्रति लीटर का बोनस दिया जाएगा।

महिलाओं के लिए

महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की नारी सम्मान निधि देने, घरेलू गैस सिलिंडर 500 रुपये में देने की घोषणा की गई। कन्या विवाह की नई योजना के तहत विवाह के अवसर पर एक लाख एक हजार रुपये की सहायता देने की बात वचन पत्र में शामिल है। वहीं स्टार्टअप शुरू करने की इच्छुक महिलाओं को 25 लाख रुपये तक कर्ज महज तीन फीसदी ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

‘मेरी बिटिया रानी’ योजना के तहत जन्म से विवाह तक हर कन्या को 2.51 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। सहकारी संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात भी वचन पत्र में शामिल की गई है। आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास और आजीविका के लिए 5,000 वर्गफीट का भूखंड आवंटित करने का वादा भी किया गया।

युवाओं के लिए

युवा स्वाभिमान योजना के तहत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दो वर्षों तक 1,500 रुपये से 3,000 रुपये तक की मासिक आर्थिक सहायता देने की बात भी वचन पत्र में शामिल है।

इसके अतिरिक्त दो लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने और प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रवेश शुल्क समाप्त करने का भी वादा किया गया।

पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा एक से आठवीं तक 500 रुपये प्रति माह, नौवीं-दसवीं में 1,000 रुपये प्रतिमाह और कक्षा 11-12 के बच्चों को 1,500 रुपये मासिक देने की घोषणा की है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में डिजिटल विश्वविद्यालय शुरू करने की बात भी वचन पत्र में कही गई है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095