मुंगेली । गणेश मोटर्स ई रिक्सा शोरूम मुंगेली में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक ऑटो खरीदी पर विशेस छूट दी जा रही है ।
ब्रांच मैनेजर राजनंदनी जने बताया कि ई रिक्सा खरीदने वालों ग्राहकों को विशेस रूप से गिफ्ट भी दिया जा रहा है ।
वही गणेश मोटर्स की संचालिका किरण तिवारी ने बताया कि गणेश मोटर्स मुंगेली विशेष रूप से ऐसे ग्राहक की तलाश करता स्वंय का रोजगार करना चाहते है ।
अपने पैरों में खड़ा होना चाहते है और अपनी रोजीरोटी चलना चाहते है ऐसे लोग जो अपने घर परिवार के साथ राह कर अपना काम करना चाहते है उनके लिए बेहतरीन अवसर दे रहा है।
उन्होंने बताया कि आज धनतेरस में जो ई रिक्सा का बुकिंग करता है उसको एक LED टीवी भी फ्री दी जा रही है।
साथ ही ई रिक्सा में मोटर, बैटरी, चार्जर, चैसिस, ,कंट्रोलर में वारन्टी दी जा रही ही ।
बता दे कि गणेश मोटर्स, मुंगेली, के साथ बिलासपुर पेण्ड्रा में भी अपनी सर्विसेज दे रहा है ।
ई रिक्सा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास 1.60 हजार से 2.60 हजार तक के कईं मोडल उपलब्ध है।
किसमे पैसिंजर ई रिक्सा चार बैटरी, एवम लोडिंग ऑटो भी है जिसमे 5 क्विंटल तक का वजन ट्रांसपोर्ट कर सकते है ।
फाइनेंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी हम केवल सरकारी बैंक से फाइनेंस सुविधा ले रहे है सीघ्र ही निजी कंपनी चालू हो जाएगी जिसमें फाइनेंस का सर्विसेज आसान होगा,,,