मकर संक्रांति उत्सव का मऊगंज में हुआ आयोजन
मऊगंज सभागार में वर्चुअल प्रसारण लाडली बहन योजना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा रेडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज लाडली बहन योजना आयोजन किया गया इस संबंध में मऊगंज महिला बाल विकास द्वारा जनपद सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही वहीं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मऊगंज एसडीएम बृजेंद्र पांडे ए महिला बल महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मल मिश्रा नगर परिषद सीएमओ महेश पटेल जनपद पंचायत सीईओ विनोद पांडे उपस्थित रही
आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं अन्य महिलाओं ने उपस्थित रहीं
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में आवारा पशुओं के आतंक से
अन्नदाताओं की फसल होती जा रही बर्बाद
अन्नदाता हो रहा कंगाल नही है कहीं सुनवाई किसान कहां लगाएं गुहार
इस भरी ठंड में अन्नदाता अपना कंबल लेकर खेतों पर बनाया झोपड़ी
इतनी कड़ी मेहनत इतनी कड़ाके की ठंड में किसानों नेअपनी फसल के लिए जान भी लगा रहे हैं दांव
आवारा पशुओं से नहीं बचा पा रहा अन्नदाता अपनी फसल
सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं किसानों के लिए तैयार तो की गई है
लेकिन वह योजनाएं खोखला दिख रहा है
उदाहरण स्वरुप सरकार गौशाला बनाने के लिए योजना चलाई गई
लेकिन पंचायतो में कहीं बनी हुई गौशाला खंडहर में तब्दील
कही गौशाला अधूरी पड़ी है कई बार ग्रामीणों ने आवाज उठाई
क्योंकि बीज खाद महंगी डीजल महंगा एवं मजदूरी महंगी
इसके बाद भी अन्नदाता की फसल अन्नदाता के घर में नहीं पहुंच रही है
यह सवाल जब गांव के अन्नदाताओं से चर्चा किया गया तो
गांव के अन्नदाताओं ने रो-रो कर कहने लगे कि हमारे लोगों की इतनी दुर्दशा है
सब अपने-अपने घरों में आराम से सोते हैं
हम सब किसानो को पूरी रात खेतों पर खड़े रहना पड़ता हैं