मुंगेली - लोरमी ब्लॉक के ग्राम कोसाबाड़ी में बीते 11-12 अप्रैल की दरमियानी रात से 7 वर्षीय मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी में अपनी मां के साथ सो रही बच्ची अचानक लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा तुरंत इसकी सूचना लोरमी थाने में दी गई, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय की मांग उठाई।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि बच्ची की त्वरित तलाश के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाए, जांच की निगरानी उच्चस्तरीय अधिकारी करें, और पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता एवं सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
लोरमी विश्रामगृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि यह घटना उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में हुई है, और अब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बच्ची का पता नहीं लगाया गया, तो कांग्रेस पार्टी सख्त कदम उठाएगी।
इस अवसर पर घनश्याम वर्मा के साथ थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, स्वतंत्र मिश्रा, अभिलाष सिंह, मनीष त्रिपाठी, लखन कश्यप, विद्यानंद चंद्राकर, अरुण कुलमित्र, लक्ष्मी जायसवाल, अभिलाष जायसवाल, लल्ला ठाकुर, कृष्ण कुमार सोनी एवं नवनीत शुक्ला सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।