Sunami News / Mukesh tiwari //
खबर:
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र स्थित साईंधाम अपार्टमेंट में प्रार्थना सभा की आड़ में कथित धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक विशेष समुदाय द्वारा हिंदू धर्म के लोगों को बहला-फुसलाकर और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
जैसे ही इसकी सूचना हिंदू संगठनों को मिली, वे मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के प्रतिनिधियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो पादरियों को हिरासत में लेकर थाने लाया।
हिंदू संगठन के नेताओं राम सिंह और अभिषेक चौबे ने कहा कि वे धर्मांतरण की घटनाओं का हर जगह विरोध करेंगे और हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।
तोरवा थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मौके पर प्रार्थना सभा चल रही थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धर्मांतरण का प्रयास हुआ या नहीं।
मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।