Sunami News / Mukesh tiwari //
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बिलासपुर शहर भगवामय हो उठा, जब धर्म जागृति मंच के द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। इस आयोजन की परंपरा वर्ष 1993 में मंच के संस्थापक स्वर्गीय प्रेम श्रीवास द्वारा शुरू की गई थी। इस वर्ष आयोजन का 32वां वर्ष था।
परंपरा अनुसार, पंचमुखी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार से दोपहर 4:00 बजे शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जो खुदीराम बोस चौक तारबाहर तक 15 किलोमीटर की पदयात्रा के रूप में निकाली गई। समिति के संयोजक त्रिलोक श्रीवास एवं अध्यक्ष मनोज श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन बिलासपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित पहली शोभायात्रा के रूप में प्रसिद्ध है।
इस शोभायात्रा में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, महापौर पूजा विधानी, कांग्रेस नेता राजेश पांडे, महेश दुबे टाटा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों—कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना, बसपा—तथा सैकड़ों धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक भव्य झांकियां, डीजे, ताशा, धुमाल, बैंड-बाजा, अखाड़ा, डंडा दल, और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज थी। हजारों महिलाएं एवं पुरुष भगवा ध्वज हाथों में लिए श्रीराम और श्रीहनुमान के जयकारों के साथ पूरे रास्ते चल रहे थे। शोभायात्रा के मार्ग में सैकड़ों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
खास बात यह रही कि मुस्लिम समाज के लोगों ने भी कई स्थानों पर स्वागत कर गंगा-जमनी तहजीब का परिचय दिया।
इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में मनोज श्रीवास, त्रिलोक श्रीवास, चीनी बूटी, गंगोत्री, सपन रजक, दीपक कश्यप, सुनील मखीजा, मेधा मांकीजा, पप्पू तेजवानी, पुरुषोत्तम शराफ, अजय गुप्ता, मुन्ना, जीतू, जितेन शर्मा, दिनेश श्रीवास, पृथ्वी श्रीवास, सहित धर्म जागृति मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही।
इस आयोजन ने बिलासपुर को एक बार फिर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। हजारों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में आस्था के साथ भाग लिया और पूरे शहर को भगवा रंग में रंग दिया।