दुर्ग की मासूम बालिका से दुष्कर्म व हत्या मामले में सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी ने की फांसी की मांग, अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली - दुर्ग जिले में छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुई दुष्कर्म और निर्मम हत्या की घटना ने समूचे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात के विरोध में सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी, मुंगेली के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकजुट होकर दोषियों को फांसी देने की मांग की है। इस संबंध में सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने अपर कलेक्टर निष्ठा तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह की जघन्य घटनाएं समाज को शर्मसार करने वाली हैं। मासूम बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों पर सरकार को बेहद कठोर रुख अपनाना चाहिए और दोषियों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए जिससे भविष्य में कोई ऐसी हिमाकत न कर सके।
उपाध्यक्ष आराधना तिवारी, सचिव कल्पना मिश्रा सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं कलंक के समान हैं। सचिव कल्पना मिश्रा ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य ने मानवता को शर्मसार कर दिया है और सरकार को बिना किसी देरी के दोषियों को फांसी की सजा दिलानी चाहिए।
इस दौरान ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष आराधना तिवारी, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव कल्पना मिश्रा, सहसचिव रश्मि तिवारी, संयोजिका मंजुला शर्मा, पार्षद निधि पौराणिक, अजय तिवारी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने एकमत से यह मांग की कि सरकार इस गंभीर अपराध को संज्ञान में लेकर त्वरित न्याय प्रक्रिया अपनाते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिलाए ताकि समाज में न्याय की भावना बनी रहे और अपराधियों में भय का माहौल पैदा हो।