भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग के तत्वावधान में पश्चिम क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता वर्ष 2023 24 का आयोजन,
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा दिनांक 05-02-2024 एवं 06-02-2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के ही पांच टीमें रायपुर, ग्वालियर, नागपुर, राजकोट और जयपुर भाग ले रही है।
दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री पी.सी. माझी, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक़दारी), छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का नॉक आउट मैच जयपुर और राजकोट के बीच खेला गया, जिसमें प्रथम जयपुर की टीम ने राजकोट की टीम को 4-0 से पराजित किया। उसके उपरांत प्रथम सेमिफ़ाइनल मैच रायपुर और नागपुर के बीच खेला गया जिसमें नागपुर की टीम ने रायपुर की टीम को 7-2 से पराजित किया। उसके उपरांत प्रथम मैच के विजेता टीम जयपुर और ग्वालियर के बीच दूसरा सेमिफ़ाइनल मैच तथा फाइनल मैच कल दिनांक 06.02.2024 को खेला जाना है।
मौके पर दोनों कार्यालय अर्थात प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक़दारी) तथा प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) के सभी उप-महालेखाकार क्रमश: श्रीमती जी. इजिलारसि, श्री वी. यू. पाटिल, श्रीमती एम. उमा तथा श्री नितिन पुके के साथ-साथ सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
सहायक लेखा अधिकारी
Press Note
The Indian Audit and Accounts Department, West Zone Hockey Tournament 2023-24 is being organized by the Office of the Principal Accountant General (Accounts and Entitlements), Chhattisgarh, Raipur, on February 5th and 6th, 2024, at the Sardar Vallabhbhai Patel International Hockey Stadium, Raipur. Five teams from the Indian Audit and Accounts Department, namely Raipur, Gwalior, Nagpur, Rajkot and Jaipur are participating in this competition.
The two-day competition was inaugurated by Shri P.C. Majhi, Principal Accountant General (Accounts and Entitlements), Chhattisgarh Raipur. The first match of the competition was played between Team Jaipur and Team Rajkot, in which team Jaipur defeated team Rajkot by 4-0. After the inauguration ceremony, the first semi-final match of the competition took place between Team Raipur and Team Nagpur, in which Team Nagpur defeated Team Raipur by 7-2.
The second semi-final match will be played between the winning team of first match i.e., Team Jaipur, and team Gwalior and the final match of the competition is scheduled to be played tomorrow on 06.02.2024, at the Sardar Vallabhbhai Patel International Hockey Stadium, Raipur.
On the occasion, Deputy Accountant Generals of both offices, i.e., Principal Accountant General (Accounts and Entitlement) and Principal Accountant General (Audit) Smt. G. Ezhilarasi, Shri Vilas U Patil, Smt. M. Uma, and Mr. Nitin Puke, along with hundreds of officers and employees from both offices, were present.
Assistant Accounts Officer