कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएंसंबंधित अधिकारियों को दिए तत्काल निराकरण के निर्देश


कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
संबंधित अधिकारियों को दिए तत्काल निराकरण के निर्देश


बिलासपुर, 5 फरवरी 2024/जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज इत्मीनान से ग्रामीण, किसानों एवं जिले के आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनदर्शन में तकरीबन सवा सौ लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं के निदान के लिए गुहार लगाई।  
जनदर्शन में आए रतनपुर निवासी श्री भागबली पटेल ने बताया कि अरपा भैसाझार बैराज परियोजना अंतर्गत उनकी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर ने समस्या के निराकरण के निर्देश एसडीएम कोटा को दिए। अटल आवास सकरी निवासी श्री सालिक राम बंजारे ने बैटरी चलित ट्राईसिकल प्रदान करने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने इस मामले को समाज कल्याण विभाग को सौंपा। अमेरी निवासी शिवकुमारी चंद्राकर ने प्रधानमंत्री आवास येाजना अंतर्गत मकान दिलाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन को नगर निगम आयुक्त को सौंपते हुए परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विनोबा नगर निवासी श्रीमती मांडवी शर्मा ने अवैध कब्जा हटाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को एसडीएम बिलासपुर को सौंपा। मस्तुरी तहसील के पाराघाट निवासी श्री जितेंद्र कुमार सोनी भूमि का ऑनलाईन एवं ऑफलाईन रिकार्ड दुरूस्तीकरण करवाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम मस्तुरी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वार्ड क्र. 29 निवासी श्रीमती रामेश्वरी चैहान ने निराश्रित पेंशन राशि दिलाने की मांग की। इस मामले को नगर निगम कमिश्नर देखेंगे। 
--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095