बज गई लोकसभा चुनाव की रणभेरी,,,प्रदेश में पांच करोड़ 64 लाख 15 हजार 310 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल,,
*मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे*
*पूरे देश भर में आचार संहिता लागू*
भोपाल। केंद्रीय निवार्चन आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। देश में कुल सात चरणों में मतदान होगा। मप्र में पहले चरण के साथ ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान होगा। पर यह बता दें कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019 में देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए थे और और मप्र में 29 सीटों पर 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चार चरणों में मतदान हुआ था। उन चुनावों में भाजपा को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, वहीं कांग्रेस को महज 01 सीट (छिंदवाड़ा) से संतोष करना पड़ा था