9 साल डेटिंग के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने रचाई शादी, टी20 सेंचुरी ठोक मचाई थी सनसनी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने पिछले हफ्ते अपने जीवन के नई पारी की शुरुआत की. 15 जुलाई को इस विस्फोटक खिलाड़ी ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लिए. दीपक हु्ड्डा हिमाचल की सुंदरी के साथ पिछले 9 साल से रिश्ते में थे. सोशल मीडिया पर अपने शादी की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की.
दीपक ने पत्नी के साथ शादी की तस्वीर साझा करते हुए एक खास संदेश लिखा. दीपक ने पारंपरिक रिति रिवाज के साथ की शादी की जिसमें परिवार के करीबी और उनके कुछ दोस्त भी शामिल हुए. शादी की तस्वीर के साथ लिखा, “9 साल के इंतजार के बाद हम इस बेहद खूबसूरत दिन तक पहुंचे. हमारे बीच का हर एक पल, हर एक सपने और सारी बातें जिसने इस खास दिन तक हमें पहुंचाया. हमें माफ कर दीजिएगा अगर हम एक दूसरे को थोड़ी ज्यादा देर तक थामे रह जाएं. हम वो कहानी बुन रहे हैं जो सिर्फ हमारे दिल सुन सकते हैं. अगर एक दूसरे में खो जाएं तो माफ कर दीजिएगा क्योंकि हमने बड़ी मुश्किल से एक दूसरे को पाया है.