Weather : निकाल लें छतरी और रेनकोट अगले 7 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी

Delhi Weather Forecast: अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि यहां के मौसम का मिजाज बदल चुका है. इसके साथ ही दिल्ली-NCR के 4 करोड़ लोग बारिश के लिए भी तैयार रहें. कहने का मतलब छतरी और रेनकोट अपने साथ रखना शुरू कर दें, क्योंंकि आगामी 30 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में झमाझम बारिश होने की संभावना है.

IMD का अलर्ट

पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. यहां पर मॉनसून तो सक्रिय है, लेकिन बारिश उम्मीद के अनुसार नहीं हो रही है. वहीं, इसके उलट पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मंगलवार (27 अगस्त) को बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मंगलवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. यह जानकारी IMD की ओर से मुहैया कराई गई है.

7 सितंबर तक के मौसम का अनुमान जारी

IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 28 और 29 अगस्त को भी दिल्ली-NCR में हल्की बारिश होने की संभावना है. कुल मिलाकर दिल्ली-NCR में इस पूरे सप्ताह बारिश का मौसम रहेगा. 30 अगस्त तक बारिश होगी. इसके बाद 31 अगस्त और अगले महीने की शुरुआत यानी 1 सितंबर को हल्की धूप और बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 2 सितंबर को हल्की बारिश, जबकि 7 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना IMD ने जताई है.

सतर्कता बरतने की अपील

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार (27 अगस्त) को देश की राजधानी दिल्ली और NCR के शहरों के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, बारिश और तेज हवाओं के चलने के कारण दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095