<br>बिलासपुर - जानकारी के अनुसार एक बार फिर से एनएसयूआई कार्यकर्ता शिक्षा के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं, इसी संदर्भ में नेशनल एकेडमी जो की बिलासपुर शहर में स्थित है जहां पर छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के द्वारा कराई जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती हैं
एवं इस संस्था का कहना है कि उनका माध्यमिक शिक्षा मंडल से सीधा संबंध है और वह उसे परीक्षा में पास करने के नाम पर छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से मनमाने फीस ले रहे हैं जो की शिक्षा के नाम पर छात्र-छात्राओं को भ्रमित किया जा रहा है और शिक्षा के नाम पर अवैध रूप से धन कमाया जा रहा है जबकि छात्र-छात्राओं को मालूम होना चाहिए कि ऐसी कोई संस्था नहीं है जो उन्हें बिना अध्ययन किये बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण करवा सकता है।<br> इसी संदर्भ में ज्ञापन सौंपते हुए बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव ने एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ में बिलासपुर जिले के नए शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी जी से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ से उनका आत्मीय स्वागत किया। बेलतरा विधानसभा उपाध्यक्ष संजय साहू तथा छात्र नेता अवनीश पांडे जी ने इस संस्था का पंजीयन रद्द करने की मांग की है और कहां है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो छात्र-छात्राओं पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द से जल्द जांच कमेटी बैठाने का आश्वासन दिया है और साथ ही जानकारी सही पाए जाने पर संस्था बंद करने आदेश पारित करने का भी आश्वासन दिया है।<br>