*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८१/माघ/कृ./९*
*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈*
*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
*🌻 गुरूवार, २३ जनवरी २०२५🌻*
*सूर्योदय: 🌅 ०७:१०*
*सूर्यास्त: 🌄 १८:०८*
*चन्द्रोदय: 🌝 २६:२७+*
*चन्द्रास्त: 🌜 १२:४०*
*अयन 🌖 उत्तरायण*
*ऋतु: ⛈️ शिशिर*
*शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)*
*संवत्सर 👉 क्रोधी*
*संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल*
*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५*
*मास 👉 माघ (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार पौष)*
*पक्ष 👉 कृष्ण*
*तिथि 👉 नवमी (१७:३७ से दशमी)*
*नक्षत्र 👉 विशाखा (२९:०८+ से अनुराधा)*
*योग 👉 गण्ड (२९:०७+ से वृद्धि)*
*प्रथम करण 👉 गर (१७:३७ तक)*
*द्वितीय करण 👉 वणिज (३०:२६+ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥*
*🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य 🌟 मकर*
*चंद्र 🌟 तुला*
*मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, वक्री )*
*बुध 🌟 धनु (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*शुक्र 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु 🌟 मीन*
*केतु 🌟 कन्या*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१७ से १३:०१*
*अमृत काल 👉 १९:२४ से ११:१०*
*सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 २९:०८+ से ३१:०९+*
*विजय मुहूर्त 👉 १४:२९ से १५:१३*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०६ से १८:३२*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०८ से १९:२६*
*निशिता मुहूर्त 👉 २४:१३+ से २५:०५+*
*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २९:२५+ से ३०:१७+*
*राहुकाल 👉 १४:०१ से १५:२४*
*गुलिक काल 👉 ०९:५४ से ११:१७*
*यमगण्ड 👉 ०७:१० से ०८:३२*
*दुर्मुहूर्त 👉 १०:४८ से ११:३३*
*वर्ज्य 👉 ०८:४६ से १०:३२*
*भद्रा 👉 ३०:३६+ से ३१:०९+*
*विंछुड़ो 👉 २२:३२ से ३१:०९+*
*आडल योग 👉 ०७:१० से २९:०८*
*विडाल योग 👉 २९:०८+ से ३१:०९+*
*राहुवास 👉 दक्षिण*
*होमाहुति 👉 राहु*
*दिशा शूल 👉 दक्षिण*
*अग्निवास 👉 पाताल (१७:३७ से पृथ्वी)*
*भद्रावास 👉 स्वर्ग (३०:३६+ से पूर्ण रात्रि)*
*चन्द्रवास 👉 पश्चिम (२२:३२ से उत्तर)*
*शिववास 👉 सभा में (१७:३७ क्रीड़ा में)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ - शुभ २ - रोग*
*३ - उद्वेग ४ - चर*
*५ - लाभ ६ - अमृत*
*७ - काल ८ - शुभ*
*॥रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ - अमृत २ - चर*
*३ - रोग ४- काल*
*५- लाभ ६- उद्वेग*
*७- शुभ ८- अमृत*
*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभ यात्रा दिशा*
*🚌🚈🚗⛵🛫*
*(दक्षिण दिशा को छोड़कर) दही का सेवन करके यात्रा करें*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*तिथि विशेष*
*🗓📆🗓📆*
*〰️〰️〰️〰️*
*राष्ट्रीय पराक्रम दिवस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती, भीष्म पितामह जयंती, पौष कृष्ण नवमी*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज २९:०८+ तक जन्मे शिशुओं के नाम विशाखा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (ति, ती, तू, तू, ते, तै, तो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय-लग्न मुहूर्त*
*मकर - ०६:३८ बजे से ०८:२५*
*कुम्भ - ०८:२५ से ०९:५८*
*मीन - ०९:५८ से ११:२८*
*मेष - ११:२८ से १३:०८*
*वृषभ - १३:०८ से १५:०६*
*मिथुन - १५:०६ से १७:२०*
*कर्क - १७:२० से १९:३६*
*सिंह - १९:३६ से २१:४८*
*कन्या - २१:४८ से २३:५९*
*तुला - २३:५९ से २६:१३+*
*वृश्चिक - २६:१३+ से २८:२९+*
*धनु - २८:२९+ से ३०:३४+*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*मृत्यु पञ्चक - ०७:१० से ०८:२५*
*अग्नि पञ्चक - ०८:२५ से ०९:५८*
*शुभ मुहूर्त - ०९:५८ से ११:२८*
*मृत्यु पञ्चक - ११:२८ से १३:०८*
*अग्नि पञ्चक - १३:०८ से १५:०६*
*शुभ मुहूर्त - १५:०६ से १७:२०*
*रज पञ्चक - १७:२० से १७:३७*
*शुभ मुहूर्त - १७:३७ से १९:३६*
*चोर पञ्चक - १९:३६ से २१:४८*
*शुभ मुहूर्त - २१:४८ से २३:५९*
*रोग पञ्चक - २३:५९ से २६:१३+*
*शुभ मुहूर्त - २६:१३+ से २८:२९+*
*मृत्यु पञ्चक - २८:२९+ से २९:०८+*
*अग्नि पञ्चक - २९:०८+ से ३०:३४+*
*शुभ मुहूर्त - ३०:३४+ से ३१:०९+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*जब मनुष्य भीतर से टूट जाता है तो वो बाहर से शांत रहना प्रारंभ कर देता है॥* ✅😊🙏🏻
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज का राशिफल*
*🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण लाभ लेकर आने वाला है। कारोबार में आपको अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। तकनीकी समस्याओं के कारण आपको काम करने में समस्याएं आएगी। किसी पैतृक संपति संबंधित मामले में आपको जीत मिलने से खुशी होगी। आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। परिवार के सदस्यों में एकजुटता बनी रहेगी, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका कोई अटका हुआ काम पूरा होने की संभावना है।*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके ऊपर यदि कुछ खर्च थे, तो उन्हें भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपने कामों में प्रोत्साहन मिलेगा। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के कामों में यदि कुछ अड़चनें आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपको किसी बाहरी व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है। आप अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलें। आपके रुके हुए धन की आपको प्राप्ति हो सकती हैं। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप संतान को किसी नई नौकरी के काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है, जो लोग सिंगल हैं, उनके जीवन में खुशियां आ सकती हैं। किसी अधूरे काम को पूरा करने में आप अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं। यदि आपने किसी जमीन की खरीदारी संबंधित कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह आपको मिल सकता है। आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर व्यस्तता अधिक रहेगी, लेकिन आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसमें आप ढील बिल्कुल ना दें। काम के सिलसिले में आप यात्राएं भी काफी करेंगे। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको कोई फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको धैर्य और साहस से काम लेने की आवश्यकता है। आपके कुछ नए प्रयास बेहतर रहेंगे। आप अपने कामों को भाग्य के भरोसे ना छोड़ें। आपके मन में किसी काम को लेकर यदि संशय बना हुआ था, तो आप उस काम को बिल्कुल ना करें। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके लिए इनकम के सोर्सो को बढ़ाने वाला रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आपको किसी नए वाहन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको पारिवारिक मामलों को घर में ही सुलझाने की आवश्यकता है। कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आप किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, जो लोग अपने बिजनेस को विदेशों तक ले जाने की कोशिश में लगे हैं, उनकी यह योजनाएं सफल होंगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को कहीं डिनर डेट पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी जोखिम भरे काम को कल पर टालने से बचना होगा। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। बिजनेस कर रहे लोगों की इनकम बढ़ेगी। यदि आपने किसी नए वाहन को खरीदने का सोचा है, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपको थोड़ी टेंशन रहेगी। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है। आपके खर्च बढ़ने से आपको समस्या नहीं आएंगी। पारिवारिक जरूरतों पर आप पूरा ध्यान दें। वैवाहिक जीवन में किसी पुरानी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा बढ़ने की संभावना है, इसलिए आप सावधानी बरतें। आपकी किसी पुराने मित्र से मिलने की इच्छा पूरी हो सकती है, जो लोग राजनीति में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें अपने आसपास रह रहे गुप्त शत्रुओं पर ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों के प्रति सावधान रहना होगा। आर्थिक मामलों में आपको कोई बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा। आपको कोई काम जल्दबाजी में नहीं करना है। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से आपकी टेंशन बनी रहेगी। आप किसी से धन का लेनदेन सोच समझकर करें।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलती दिख रही है और आपको अपने घर वालों का भी पूरा साथ मिलेगा। आप दोस्तों के चक्कर में कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने से बचें। बिजनेस कर रहे लोग किसी बड़ी डील को लेकर यदि परेशान थे, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको परिवार में सदस्यों के बीच तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है, इसलिए आप किसी लड़ाई-झगड़े में दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई फैसला लें।*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
प्रकृतेर्गुणसम्मूढाः सज्जन्ते गुणकर्मसु ।
तानकृत्स्त्रविदो मन्दान्कृत्स्त्रविन्न विचालयेत् ॥
*भगवान सत्यनारायण जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*