नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला (OLA) कल यानी 31 जनवरी को अपना ब्रांड न्यू स्कूटर Ola Gen 3 लॉन्च करने को तैयार है. इस स्कूटर के बारे में मार्केट में पहले से ही काफी बज क्रिएट हो चुका है. कंपनी ने इससे पहले इस स्कूटर के 2 मॉडल लॉन्च कर चुकी है, ये स्कूटर थर्ड जेनरेशन मॉडल है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले एक इनवेस्टर मीटिंग में इस स्कूटर की घोषणा की थी मगर इसकी लॉन्च टाइमलाइन शेयर नहीं की थी. अब इसकी लॉन्च डेट से पर्दा उठ चुका है.
कंपनी का दावा है कि नया Ola Gen 3 पहले से बेहतर पावर और परफॉर्मेंस के साथ आने वाला है. इस आधार पर माना जा सकता है कि कंपनी इस स्कूटर में कई बड़े बदलाव कर सकती है. खासतौर पर बैटरी और रेंज के मामले में.
बैटरी पैक और मोटर में बदलाव
कंपनी नए स्कूटर में इंटिग्रेटेड बैट्री, मैग्नेटलेस मोटर का इस्तेमाल करने वाली है. इससे कंपनी का दावा है कि स्कूटर की एफिशिएंसी 26 पर्सेंट तक बढ़ जाएगी. इसके अलावा इन बदलाव से कंपनी की इनपुट कॉस्ट में भी 20 पर्सेंट की कमी आएगी. मैग्नेटलेस मोटर से बेहतर टॉर्क मिलेगा क्योंकि ये मोटर परमानेंट मैग्नेट की जगह मैग्नटाइज्ड इलेक्ट्रिक कॉइल्स का इस्तेमाल करेगा
Ola S2 और S3 में भी होगा इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने S2 और S3 रेंज के स्कूटर्स में भी करेगी. S2 रेंज के तहत कंपनी तीन नए मॉडल लाएगी. इसमें एक सिटी फ्रेंडली कम्यूटर, एक लॉन्ग रेंज मॉडल और एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड मॉडल शामिल होंगे. वहीं S3 मॉडल रेंज में कंपनी मैक्सी स्कूटर और एडवेंचर मॉडल जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. जेन 3 प्लेटफॉर्म संभवतः S1 स्कूटर्स की रेंज होगी, क्योंकि पिछले साल ओला फैक्ट्री में एक कार्यक्रम में इस पर चर्चा की गई थी, जबकि ओला द्वारा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज को भी लॉन्च करने की संभावना है, जो कि कंपनी ने हाल ही में एक्स पर शेयर किया है.