जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विज्ञान दिवस पर छात्रों की अनूठी प्रस्तुति
छात्रों ने प्रस्तुत किए इनोवेटिव मॉडल और पोस्टर, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में किया शानदार प्रदर्शन
बिलासपुर। जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का परिचय दिया। इस वर्ष विज्ञान दिवस की थीम "इंडियन फॉर रोटलाल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फॉर विकास भारत" थी।
कार्यक्रम में नर्सिंग, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आर्ट्स एंड साइंस, बीएड और डीएड के छात्रों ने विज्ञान और तकनीक से जुड़े विभिन्न मॉडल और पोस्टर प्रस्तुत किए। छात्रों ने स्मार्ट वार्ड, सोलर पावर इनोवेशन, नवकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और चिकित्सा विज्ञान से जुड़े अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए, जो उपस्थित जनसमूह को अत्यंत प्रेरणादायक लगे।
संस्थान के चेयरमैन श्री के. खान ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा, "विज्ञान दिवस हमारे छात्रों को नवाचार और रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित करने का एक बेहतरीन अवसर है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए समाधान विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"
मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस. होटा ने अपने संबोधन में कहा, "विज्ञान ने हमारे जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को प्रेरित करने के साथ-साथ उनके नवाचार को प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं।"
इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ. इसराइल खान, डायरेक्टर डॉ. अनीस सिंह, संकाय सदस्य, प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता ने यह साबित कर दिया कि भविष्य के वैज्ञानिक और इनोवेटर्स तैयार करने में जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।