Sunami News / Mukesh tiwari //
प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर उत्साह, मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
बिलासपुर, 27 मार्च 2025 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन प्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर उनका आगमन राज्य के विकास के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इसके बाद से ही उनके आगमन की तैयारियाँ पूरे जोश से शुरू हुईं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में बिलासपुर में 30 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की व्यापक तैयारियाँ जारी हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हेलीपैड, मंच और बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे बड़ा छत्तीसगढ़ दौरा होगा, जिसके लिए पाँच विशाल डोम तैयार किए गए हैं। पूरे प्रदेश में इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर अपार उत्साह है।
राज्य को मिलेगी ₹33,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इस दौरे में छत्तीसगढ़ को लगभग ₹33,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें पीएम जनमन योजना के तहत बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जनजातियों के विकास की योजनाएँ शामिल हैं, जिससे इन समुदायों की प्रगति को और गति मिलेगी।
हितग्राहियों के लिए प्रशासन को दिए गए विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें हर पल की जानकारी है और वे स्वयं निरीक्षण करने पहुंचे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हितग्राहियों को कोई परेशानी न हो। प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि सभी लाभार्थियों को सुरक्षित लाने और वापस घर पहुँचाने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए छाया, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी और प्रशासनिक इकाइयाँ पूरी निष्ठा से कार्य करें, ताकि यह आयोजन प्रदेश के इतिहास में एक यादगार क्षण बन सके।