Sunami News / Mukesh tiwari //
प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, 30 मार्च को ऐतिहासिक जनसभा
बिलासपुर, 27 मार्च 2025 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च को बिलासपुर जिले के मोहभठ्ठा में प्रस्तावित विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, हेलीपैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों और विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था सहित सभी प्रमुख तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 55 एकड़ में आयोजित इस ऐतिहासिक सभा की सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध और सुव्यवस्थित हों। बताया गया कि इस आयोजन में प्रदेशभर से करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासन को अलर्ट मोड में काम करने को कहा गया है।
₹33,000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में छत्तीसगढ़ को ₹33,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के लिए संचालित योजनाएँ भी शामिल हैं, जो आदिवासी विकास को नई दिशा देंगी।
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि सभा में शामिल होने वाले हितग्राहियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जाए। गर्मी को देखते हुए जल, छाया और चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं।
बिलासपुर को प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ और बिलासपुर आगमन गौरव का विषय है। प्रशासन को इस कार्यक्रम की सफल आयोजन की जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभानी होगी।
इस अवसर पर विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह, पुन्नूलाल मोहले, सुशांत शुक्ला, भूपेंद्र सवन्नी, महापौर पूजा विधानी, दीपक ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।