ताइक्वांडो सिटी लीग ( खेलो इंडिया) कार्यक्रम संपन्न
बिलासपुर क्राइम रिपोर्टर सतीश यादव
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में एवं भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से ताइक्वांडो सिटी लीग खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल बिलासपुर छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर विनोद तिवारी जी ,जो की माउंट लिटेरा जी स्कूल के डायरेक्टर हैं, एवं ताइक्वांडो संघ के संचालक मंडल उपस्थित रहे उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व को बताते हुए आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो खेल के महत्व को भी बच्चों के सामने बताया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को स्कूल में एक दूसरे से प्रतियोगिता कराया गया और प्रोत्साहन के रूप में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तारतम्य में कक्षा आठवीं की छात्रा अपूर्वी यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 Kg वेट कैडर के अंतर्गत तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया एवं ताइक्वांडो का सराहनीय प्रदर्शन भी किया गया। सूत्रों के अनुसार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल के लिए 21 बच्चों को चयन भी किया गया है।