होली आपसी वैमनस्यता दूर करने का उत्सव है: मोती लाल साहू
(मोर माटी सांस्कृतिक संगठन कबीर द्वारा होली मिलन कार्यक्रम संपन्न)
रायपुर - मोर माटी सांस्कृतिक संगठन कबीर नगर, रायपुर द्वारा पांचवा होली मिलन कार्यक्रम 25 मार्च 2025 को संध्याकाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत के रूप में स्थानीय विधायक रायपुर ग्रामीण के माननीय मोतीलाल साहू तथा विशिष्ट अभ्यागत के रूप में जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद भगतराम हरबंस उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर माटी सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष राकेश वैष्णव ने की। संचालन कमलकांत शर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में होली को हर्षोल्लास का त्यौहार बताते हुए छत्तीसगढ़ में इसके विशेष महत्व को रेखांकित किया। पार्षद भगतराम हरबंस ने कहा कि होली आपसी वैमनस्यता को दूर कर प्रेम और सौहार्द बढ़ाने का त्योहार है।
कार्यक्रम में मोर माटी की महिला टीम की अध्यक्ष अंजनी वैष्णव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी फाग पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मोहल्ला वासियों ने फाग गीत गाकर और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का आनंद लिया।
इस अवसर पर भर्तृहरि वर्मा, राजेश कुमार साहू, टुम्मन मन वर्मा, देवेंद्र नायक, नूतन कुमार वर्मा, रूपेश कुमार वर्मा, अशोक कुमार कश्यप, राकेश कुमार वैष्णव, कौशल कुमार वैष्णव, हीरालाल साहू, अनिल देवांगन, एमके वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, नीलकंठ साहू, केशव वर्मा, कमल किशोर वर्मा, रविंद्र परगनिया, दुष्यन्त वर्मा, टंकेश्वर चंद्रा, राघवेंद्र परगनिया, हिरेंद्र परगनिया, जितेंद्र वर्मा, संदीप कुमार, कमल नारायण, जगदीश राठौर, ओमप्रकाश मरावी, डॉक्टर जीतेंद्र सिंगरौल, डामान मानिकपुरी, वैभव सिंहा, रविंद्र कुमार वर्मा, योगेश चंद्राकर, मनीष परगनिया, पुरन लाल, लक्ष्मण वर्मा, कमलकांत शर्मा, शेषनारायण वर्मा एवं मनीष वर्मा सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मोर माटी सांस्कृतिक संगठन के सचिव डामन मानिकपुरी द्वारा किया गया।