मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय और केंद्रीय राज्य
पेण्ड्रा में पहली बार हुआ इतना बड़ा धार्मिक आयोजन, भक्तिमय माहौल में गूंजा हनुमान नाम
पेण्ड्रा / जीपीएम जिले के पेण्ड्रा नगर सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों में 108 सप्ताह तक चले संकल्पित हनुमान चालीसा पाठ का 108वां उद्यापन समारोह मंगलवार को मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित हजारों भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और महाआरती में भाग लिया। पेण्ड्रा नगर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन देखने को मिला।
कौशिल्या साय का संदेश:
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कौशिल्या साय ने कहा, "हनुमानजी सभी का कल्याण करेंगे। धर्म है तो समाज है और राजनीति है।" उन्होंने सनातनी समाज से अपील की कि सभी अपने धर्म ग्रंथों को पढ़ें और बच्चों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा, "हम भगवान राम, कृष्ण और दुर्गा के वंशज हैं। भगवा वस्त्र का सम्मान करें और हर कोना भगवा करने का संकल्प लें।"
उन्होंने धर्मांतरण पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर धर्मांतरण करने वालों की संख्या बढ़ेगी, तो वे हर चीज पर कब्जा कर लेंगे।" उन्होंने सनातनी लड़कियों को परिवार पर भरोसा रखने और माता-पिता की इच्छा से विवाह करने की सलाह दी।
तोखन साहू का वक्तव्य:
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, "हनुमान चालीसा पाठ से घर-घर में राम को जगाना है।" उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्ति "हिंदू तन मन, हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय" दोहराते हुए धर्म के प्रति निष्ठा और गर्व को ज़ाहिर किया। उन्होंने प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ने की अपील की और 'संकट कटे मिटे सब पीरा...' की पंक्तियां उद्धृत कीं।
उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। "देश मोदीजी के हाथों में सुरक्षित है।"
विशिष्ट उपस्थिति और आयोजन की भव्यता:
कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया थे। संचालन अजय चौधरी ने किया। मंच पर विश्व हिंदू परिषद के चंद्रशेखर वर्मा, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि किरण साहू, देशभक्ति गायिका कवि सिंह, स्वामी कामता महाराज, आचार्य राकेश महाराज, विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
महाआरती और भजन संध्या:
अमरकंटक से आए पुजारियों द्वारा महाआरती संपन्न कराई गई। इसके बाद भजन गायकों बृजकिशोर गुप्ता, जूनियर लक्खा आशीष और कवि सिंह ने अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।