व्यापार विहार रोड पर रोजाना जाम, प्रशासन बेखबर
मुकेश तिवारी | इंडिया न्यूज दर्शन
बिलासपुर। शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र व्यापार विहार रोड पर रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से आम नागरिकों का हाल बेहाल है। सुबह से शाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।
आज भी गणेश प्लाजा के सामने से लेकर रेलवे स्टेशन मोड़ तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखे। सड़क पर ट्रक, कार, बाइक और ऑटो की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम और भी बढ़ जाता है।
वही, सड़क को लोग पार्किंग बना लिए हैं, जिसके चलते काफी जाम लग रहा है। पैदल चलने वालों को फुटपाथ पर भी जगह नहीं मिल रही।
स्थानीय निवासी रामेश्वर साहू ने बताया –
> “यहाँ प्रतिदिन यही हाल है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिखते भी नहीं। कभी-कभी आते हैं लेकिन व्यवस्था सुधारने की बजाय सिर्फ चालान काटकर चले जाते हैं।”
वैसे तो शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस चालान काटने में व्यस्त दिखती है, लेकिन जाम वाली जगहों पर कोई पुलिस का जवान नजर नहीं आता।
देखने वाली बात यह होगी कि यह समस्या कब खत्म होगी और कब जनता को राहत मिलेगी।
व्यापारियों का कहना है कि जाम के कारण ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे। वाहन चालकों को भी घंटों समय बर्बाद करना पड़ रहा है। नागरिकों ने कलेक्टर और ट्रैफिक विभाग से इस मार्ग पर तत्काल ठोस व्यवस्था लागू करने की मांग की है।
---
🔹 इंडिया न्यूज दर्शन ✍️ मुकेश तिवारी की कलम से
🚨 व्यापार विहार रोड पर हर रोज जाम!
लोगों ने सड़क को बना लिया है पार्किंग, प्रशासन बेखबर।
पैदल चलना भी हुआ मुश्किल…
👮♂️ पुलिस चालान काटने में व्यस्त, जाम हटाने वाला कोई नहीं!
👉 क्या आपको भी होती है परेशानी इस रोड पर? कमेंट करें।
#Bilaspur #TrafficJam #व्यापारविहार #GaneshPlaza #CityNews #IndiaNewsDarshan #TrafficProblem #छत्तीसगढ़ #MukeshTiwariReports